बैंक, तेल और धातू शेयरों में मुनाफावसूली के कारण कारोबारी सप्ताह के आखरी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार भारी कमजोरी के साथ बंद हुआ।
आज सेंसेक्स और निफ्टी अधिकतर समय लाल निशान पर रहे। आज कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में कुछ खरीदारी देखने को मिली, जबकि एफएमसीजी, यूटिलिटीज, हेल्थकेयर और दूरसंचार में कमजोरी देखने को मिली। कारोबार के अंत में आज सेंसेक्स 267.41 अंक या 0.89% की कमजोरी के साथ 29,858.80 पर बंद हुआ। आज इसका उच्च स्तर 30,176.55 और निचला स्तर 29,823.60 रहा। इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 74.60 अंक या 0.80% की कमजोरी के साथ 9,285.30 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में निफ्टी का उच्च स्तर 9,377.10 रहा, जबकि यह 9,272.00 के निचले स्तर तक फिसला। इंडिया वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 5.77% की मजबूती के साथ 11.9875 पर बंद हुआ। इसके अलावा बीएसई में 833 शेयर मजबूती और 2,006 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए तथा 141 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं आया। वहीं निफ्टी में 96 शेयरों ने 52 हफ्तों का शिखर और 18 शेयरों ने 52 हफ्तों के निचले स्तर को छुआ।
दूसरी ओर बाजार में कमजोरी के बीच छोटे-मॅंझोले सूंचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गयी। बीएसई मिडकैप में 1.09% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.84% की कमजोरी आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 0.99% और निफ्टी स्मॉल 100 1.48% की कमजोरी के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में अदाणी पोर्ट्स में 1.56%, एशियन पेंट्स में 1.40%, आईसीआईसीआई बैंक में 0.20% और मारुति में 0.17% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो टाटा मोटर्स में 3.84%, ओएनजीसी, में 2.83%, ऐक्सिस बैंक में 2.70%, गेल में 2.49%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 2.22% और टाटा स्टील में 2.18% की गिरावट आयी। निफ्टी 50 के 51 शेयरों में से 14 शेयर हरे निशान पर बंद हुए और 37 शेयर लाल निशान पर रहे। वहीं बीएसई के 30 शेयरों में से 4 शेयर हरे और 26 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 05 मई 2017)
Add comment