नवीन नाथ, बाजार विश्लेषक (Naveen Nath, Market Analyst)
इस समय भारतीय बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) का निवेश मजबूती से आ रहा है।
साथ ही घरेलू स्तर पर भी कुछ बातें सुधरी हैं, जो बाजार के लिए अच्छी हैं। हालाँकि सेंसेक्स 30,000 के ऊपर है और इन स्तरों पर कहा जा सकता है कि कई सकारात्मक बातें बाजार के इन भावों में शामिल हैं। लेकिन जैसा निवेश प्रवाह आ रहा है, वह बाजार में तेजी बनाये रखेगा।
2016-17 की चौथी तिमाही के नतीजों के बाद अगर 2017-18 की पहली तिमाही के नतीजे भी अच्छे रहते हैं, तो निश्चित रूप से बाजार आगे और नयी ऊँचाइयों पर जायेगा। मानसून की भविष्यवाणी भी अच्छी है। इसलिए अभी स्थितियाँ सकारात्मक ही लग रही हैं। (शेयर मंथन, 10 मई 2017)
Add comment