कारोबारी सप्ताह के आखरी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार सपाट बंद हुआ।
बाजार के दोनों प्रमख सूचकांक निफ्टी और सेंसेक्स अपनी शुरुआती बढ़त को अंत तक नहीं ले जा सके। सेंसेक्स गुरुवार के 30,434.79 के बंद स्तर की तुलना में करीब 105 अंकों की बढ़त के साथ 30,539.65 पर खुला, मगर 12 बजे के करीब निफ्टी के साथ सेंसेक्स भी लाल निशान पर पहुँच गया। कारोबार के अंत में यह 30.13 अंक या 0.10% की हल्की बढ़त के साथ 30,464.52 पर बंद हुआ। आज इसका उच्च स्तर 30,712.35 और निचला स्तर 30,338.52 रहा। इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 1.55 अंक की बेहद मामूली कमजोरी के साथ 9,427.90 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में निफ्टी ने 9,500 के स्तर को पार करके 9,505.75 के ऊपरी स्तर को छुआ, जबकि इसका निचला स्तर 9,390.75 का रहा। आज इंडिया वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 4.09% की कमजोरी के साथ 11.3025 पर बंद हुआ। गुरुवार को जीएसटी की बैठक के बाद आज एफएमसीजी शेयरों में माँग रही। इसके अलावा बीएसई में 957 शेयर मजबूती और 1,789 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए तथा 165 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं आया।
दूसरी ओर बाजार में के छोटे-मंझोले सूंचकांकों में गिरावट दर्ज की गयी। बीएसई मिडकैप में 0.72% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.88% की कमजोरी आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 0.60% और निफ्टी स्मॉल 100 0.77% की गिरावट के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में आईटीसी में 2.82%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 2.04%, ऐक्सिस बैंक में 1.83%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 1.72%, टाटा मोटर्स में 1.08% और सिप्ला में 0.86% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो एशियन पेंट्स में 2.43%, गेल में 1.48%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 1.35%, एचडीएफसी में 1.16%, टाटा कंसल्टेंसी में 1.08% और पावर ग्रिड में 1.06% की गिरावट आयी। निफ्टी 50 के 51 शेयरों में से 19 शेयर हरे निशान पर बंद हुए और 32 शेयर लाल निशान पर रहे। वहीं बीएसई के 30 शेयरों में से 16 शेयर हरे और 14 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 19 मई 2017)
Add comment