कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ।
आज शुरुआती कारोबार में एशियाई और अमेरिकी बाजार के रुझानों से बाजार में तेजी दिख रही थी, मगर यही तेजी केवल पहले आधे घंटे में ही रही। सेंसेक्स शुक्रवार के 30,464.92 के बंद स्तर की तुलना में करीब 173 अंकों की जोरदार बढ़त के साथ 30,638.88 पर खुला। फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स इंडेक्स में पूरे दिन हरियाली रही और प्रमुख एफएमसीजी कंपनी आईटीसी में सबसे अधिक मजबूती आयी। दूसरी ओर पीएसयू बैंकों में गिरावट दर्ज की गयी, जिनमें एसबीआई के शेयर में सर्वाधिक कमजोरी आयी। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 106.05 अंक या 0.35% की बढ़त के साथ 30,570.97 पर बंद हुआ। आज इसका उच्च स्तर 30,712.15 और निचला स्तर 30,516.87 रहा। इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 10.35 अंक की हल्की मजबूती के साथ 9,438.25 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में निफ्टी 9,498.65 के ऊपरी स्तर को छुआ, जबकि इसका निचला स्तर 9,427.90 का रहा। इंडिया वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 0.88% की कमजोरी के साथ 11.2025 पर बंद हुआ। इसके अलावा बीएसई में 877 शेयर मजबूती और 1,844 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए तथा 190 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं आया।
दूसरी ओर बाजार के छोटे-मंझोले सूंचकांकों में गिरावट दर्ज की गयी। बीएसई मिडकैप सपाट में 1.21% और बीएसई स्मॉल कैप में 1.14% की कमजोरी आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 1.12% और निफ्टी स्मॉल 100 1.82% की गिरावट के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में आईटीसी में 6.21%, लार्सन ऐंड टुब्रो में 1.61%, अदाणी पोर्टस में 1.36%, टाटा मोटर्स में 1.23%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.07% और एचडीएफसी बैंक में 1.02% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 4.46%, ल्युपिन में 3.95%, गेल में 2.48%, बजाज ऑटो में 1.98%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 1.95% और सन फार्मा में 1.87% की गिरावट आयी। निफ्टी 50 के 51 शेयरों में से 19 शेयर हरे निशान पर बंद हुए और 32 शेयर लाल निशान पर रहे। वहीं बीएसई के 30 शेयरों में से 11 शेयर हरे और 19 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 22 मई 2017)
Add comment