कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक मजबूती के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में पीएसयू बैंकों और मिडकैप शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी, जबकि एफएमसीजी इंडेक्स में तेजी देखी गयी। एफएमसीजी के अलावा फाइनेंस, मेटल और धातु शेयरों में खरीदारी दिखी, वहीं हेल्थकेयर, रियल्टी, पावर और ऑटो शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी। आज सेंसेक्स ने शुक्रवार के 31,028.21 के बंद स्तर की तुलना में गिरावट के साथ 30,944.38 पर शुरुआत की और कारोबार के अंत में 81.07 अंक या 0.26% की मजबूती के साथ 31,109.28 पर बंद हुआ। आज इसका उच्च स्तर 31,214.39 और निचला स्तर 30,869.90 रहा। इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 9.80 अंक की बढ़त के साथ 9,604.90 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में निफ्टी 9,637.75 के ऊपरी स्तर को छुआ, जबकि इसका निचला स्तर 9,547.70 का रहा। इंडिया वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 8.51% की जोरदार उछाल के साथ 11.7875 पर बंद हुआ। इसके अलावा बीएसई में मार्केट ब्रेड्थ काफी नकारात्मक रही। इसमें 860 शेयर मजबूती और 1,798 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए तथा 193 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं आया।
दूसरी ओर बाजार के छोटे-मंझोले सूंचकांकों में गिरावट दर्ज की गयी। बीएसई मिडकैप 1.03%, बीएसई स्मॉल कैप 1.53%, निफ्टी मिडकैप 100 2.05% और निफ्टी स्मॉल 100 2.06% की कमजोरी के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में एचडीएफसी में 3.29%, हिंदुस्तान युनिलीवर में 3.07%, पावर ग्रिड में 2.76%, सिप्ला में 2.55%, आईटीसी में 2.38% और रिलायंस में 1.55% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो सन फार्मा में 11.56%, अदाणी पोर्ट्स में 5.38%, आईसीआईसीआई बैंक में 2.16%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 1.40%, इन्फोसिस में 1.09% और ऐक्सिस बैंक में 1.07% की गिरावट आयी। निफ्टी 50 के 51 शेयरों में से 25 शेयर हरे निशान पर बंद हुए और 26 शेयर लाल निशान पर रहे। वहीं बीएसई के 30 शेयरों में से 15 शेयर हरे और 15 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 29 मई 2017)
Add comment