कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को मिडकैप और फार्मा शेयरों में आयी बढ़त से भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ।
आज समाप्त हुआ सप्ताह भी भारतीय बाजार के लिए बेहतर रहा। दोनों प्रमुख सूचकांक नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए। वाहनों की बिक्री के बेहतर नतीजों से आज के कारोबार में ऑटो क्षेत्र में भी चमक आयी। आज सेंसेक्स ने सोमवार के 31,137.59 के बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 31,303.03 पर शुरुआत की और कारोबार के अंत में 135.70 अंक या 0.44% की मजबूती के साथ 31,273.29 पर बंद हुआ। आज इसका उच्च स्तर 31,322.56 और निचला स्तर 31,190.40 रहा। इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 37.40 अंक या 0.39% की मजबूती के साथ 9,653.50 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में निफ्टी ने 9,673.50 के ऊपरी स्तर को छुआ, जबकि इसका निचला स्तर 9,637.45 का रहा। इंडिया वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 4.39% की कमजोरी के साथ 10.8100 पर बंद हुआ। इसके अलावा बीएसई में मार्केट ब्रेड्थ काफी कम रही। इसमें 1,450 शेयर मजबूती और 1,243 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए तथा 162 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं आया।
दूसरी ओर बाजार के छोटे-मंझोले सूंचकांकों में भी हरे निशान दिखे। बीएसई मिडकैप 0.72%, बीएसई स्मॉल कैप 0.50%, निफ्टी मिडकैप 100 0.86% और निफ्टी स्मॉल 100 0.67% की कमजोरी के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में हीरो मोटोकॉर्प में 2.82%, सिप्ला में 2.63%, अदाणी पोर्ट्स में 2.13%, विप्रो में 1.88%, एचडीएफसी में 1.74% और भारती एयरटेल में 1.55% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो गेल में 1.47%, टाटा स्टील में 1.27%, पावर ग्रिड में 0.77%, आईसीआईसीआई बैंक में 0.62%, हिंदुस्तान युनिलीवर में 0.50% और लार्सन ऐंड टुब्रो में 0.43% की गिरावट आयी। निफ्टी 50 के 51 शेयरों में से 26 शेयर हरे निशान पर बंद हुए और 23 शेयर लाल निशान पर रहे, जबकि 2 शेयर सपाट बंद हुए। वहीं बीएसई के 30 शेयरों में से 19 शेयर हरे और 11 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 02 जून 2017)
Add comment