गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गयी।
वैश्विक बाजारों में सतर्कता और ब्रिटेन में आम चुनावों के बीच भारतीय बाजार में हल्का बदलाव आया। आज एक ओर धातु शेयरों में बढ़ोतरी आयी, जबकि आरबीआई द्वारा तनावग्रस्त खातों से निपटने के लिए रणनीति तैयार करने और जल्द ही कुछ कार्रवाई देखने की उम्मीद की घोषणा से पीएसयू बैंकों के शेयरों में कमजोरी आयी। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) गुरुवार के 31,271.28 के बंद स्तर की तुलना में 31,316.91 पर खुला और 57.92 अंक या 0.19% की गिरावट के साथ 31,213.36 पर बंद हुआ। आज इसका उच्च स्तर 31,354.51 और निचला स्तर 31,193.77 रहा। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 16.65 अंक या 0.17% नीचे 9,647.25 पर बंद हुआ। निफ्टी का आज उच्च स्तर 9,688.70 रहा, जबकि यह 9,641.50 के निचले स्तर तक फिसला। वहीं उतार-चढ़ाव दर्शाने वाला इंडिया वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 1.62% की बढ़त के साथ 11.0675 पर बंद हुआ। आज बीएसई में 1,328 शेयर हरे निशान में रहे, जबकि 1,351 शेयर लाल निशान में समाप्त हुए और 177 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं आया। वहीं निफ्टी में 811 शेयर ऊपर, 821 नीचे और 320 शेयर सपाट बंद हुए।
दूसरी ओर छोटे-मॅंझोले सूंचकांकों में मजबूती दर्ज की गयी। बीएसई मिडकैप में 0.23% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.30% की तेजी आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 0.27% और निफ्टी स्मॉल 100 सूचकांक 0.21% की बढ़त के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 दिग्गज शेयरों में से 13 शेयर हरे निशान में रह सके। इनमें डॉ रेड्डीज में 3.79%, सन फार्मा में 3.38%, एचडीएफसी में 2.28%, सिप्ला में 1.77%, टाटा स्टील में 1.61% और ल्युपिन में 1.27% की गिरावट दर्ज हुई। गिरने वाले शेयरों में टीसीएस में 3.59%, गेल में 3.44%, एशियन पेंट्स में 1.61%, हीरो मोटोकॉर्प में 1.55%, आईसीआईसीआई बैंक में 1.42% और हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.20% की गिरावट आयी। निफ्टी 50 के 51 शेयरों में से 23 शेयर हरे निशान पर बंद हुए और 27 शेयर लाल निशान पर रहे, जबकि एक शेयर सपाट बंद हुआ। (शेयर मंथन, 08 जून 2017)
Add comment