कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गयी।
नकारात्मक वैश्विक संकेतों का असर आज बाजार पर देखा गया। एक ओर ब्रिटेन में संसदीय चुनाव के त्रिशंकु परिणाम और दूसरी तरफ फ्रांस में चुनावों के पहले चरण के परिणामों के इंतेजार के बीच निवेशक काफी सतर्क हैं। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) शुक्रवार के 31,262.06 के बंद स्तर की तुलना में 31,113.72 पर खुला और 166.36 अंक या 0.53% की गिरावट के साथ 31,095.70 पर बंद हुआ। आज इसका उच्च स्तर 31,225.43 और निचला स्तर 31,044.28 रहा। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 51.85 अंक या 0.54% नीचे 9,616.40 पर बंद हुआ। निफ्टी का आज उच्च स्तर 9,647.05 रहा, जबकि यह 9,598.50 के निचले स्तर तक फिसला। वहीं उतार-चढ़ाव दर्शाने वाला इंडिया वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 5.15% की बढ़त के साथ 11.4225 पर बंद हुआ। आज बीएसई में 1,025 शेयर हरे निशान में रहे, जबकि 1,660 शेयर लाल निशान में समाप्त हुए और 190 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं आया। वहीं निफ्टी में 484 शेयर ऊपर, 992 नीचे और 51 शेयर सपाट बंद हुए। आज बैंक शेयर पूरे कारोबार के दौरान लाल निशान में रहे।
बाजार में गिरावट के बीच छोटे-मँझोले सूचकांकों में भी कमजोरी दर्ज की गयी। बीएसई मिडकैप में 0.53% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.61% की गिरावट आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 0.64% और निफ्टी स्मॉल 100 सूचकांक 0.81% की कमजोरी के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 दिग्गज शेयरों में से 8 शेयर हरे निशान में रह सके। इनमें इन्फोसिस में 1.60%, सन फार्मा में 1.59%, हिंदुस्तान युनिलीवर में 0.42%, सिप्ला में 0.41%, गेल में 0.24% और टाटा स्टील में 0.21% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में लार्सन ऐंड टुब्रो में 2.29%, टाटा मोटर्स में 2.29%, विप्रो में 1.95%, आईसीआईसीआई बैंक में 1.88%, बजाज ऑटो में 1.37% और रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.21% की गिरावट आयी। निफ्टी 50 के 51 शेयरों में से 13 शेयर हरे निशान पर बंद हुए और 38 शेयर लाल निशान पर रहे। (शेयर मंथन, 12 जून 2017)
Add comment