कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन मुनाफावसूली के कारण भारतीय शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ।
साथ ही बैंकिंग और ऑटो शेयरों में बिकवाली के कारण बाजार पर दबाव रहा। आज बीएसई सेंसेक्स (Sensex) गुरुवार के 31,290.74 के बंद स्तर की तुलना में 31,352.57 पर खुला और अंत में 152.53 अंक या 0.49% की कमजोरी के साथ 31,138.21 पर बंद हुआ। आज इसका उच्च स्तर 31,365.39 और निचला स्तर 31,110.39 रहा। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 55.05 अंक या 0.57% नीचे 9,574.95 पर बंद हुआ। निफ्टी का आज उच्च स्तर 9,647.65 रहा, जबकि यह 9,565.30 के निचले स्तर तक फिसला। वहीं उतार-चढ़ाव दर्शाने वाला इंडिया वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 3.59% की बढ़त के साथ 11.6100 पर बंद हुआ। आज बीएसई में केवल 676 शेयर हरे निशान में रहे, जबकि 1,948 शेयर लाल निशान में समाप्त हुए और 132 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं आया। दूसरी ओर एनएसई में 264 शेयर मजबूती और 1,242 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि 46 शेयरों में कोई बदलाव नहीं आया।
आज के कारोबार में छोटे-मँझोले सूचकांकों में लाल निशान रहे। बीएसई मिडकैप में 1.21% और बीएसई स्मॉल कैप में 1.46% की गिरावट आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 1.24% और निफ्टी स्मॉल 100 सूचकांक 1.54% की कमजोरी के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के 31 दिग्गज शेयरों में से 11 शेयर हरे निशान में रह सके। इनमें सन फार्मा में 0.97%, विप्रो में 0.86%, आईसीआईसीआई बैंक में 0.71%, डॉ रेड्डीज में 0.71%, सिप्ला में 0.39% और इन्फोसिस में 0.32% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स डीवीआर में 2.20%, टाटा मोटर्स में 2.14%, हीरो मोटोकॉर्प में 1.95%, स्टेट बैंक 1.94%, ओएनजीसी में 1.56% और टीसीएस में 1.46% की गिरावट आयी। निफ्टी 50 के 51 शेयरों में से 12 शेयर हरे निशान पर बंद हुए और 39 शेयर लाल निशान पर रहे। (शेयर मंथन, 23 जून 2017)
Add comment