गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक तेजी के साथ बंद हुए।
हालाँकि सत्र के आखरी हिस्से में बाजार में थोड़ी गिरावट दर्ज की गयी। आज सेंसेक्स ने बुधवार के 31,245.56 के बंद स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 31,298.42 पर शुरुआत की। कारोबार के अंत में यह 123.78 अंक या 0.40% की बढ़त के साथ 31,369.34 पर बंद हुआ। आज इसका उच्च स्तर 31,460.70 और निचला स्तर 31,264.86 रहा। इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) हरे निशान में खुला और सत्र के अंत में 36.95 अंक या 0.38% की बढ़ोतरी के साथ 9,674.55 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में निफ्टी 9,700.70 के उच्च स्तर तक चढ़ा, जबकि नीचे की ओर 9,639.95 तक फिसला। आज इंडिया वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 1.52% की बढ़त के साथ 10.9825 पर बंद हुआ। बीएसई में 1,537 शेयर मजबूती और 1,171 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए तथा 135 शेयरों में कोई बदलाव नहीं आया। दूसरी ओर बाजार के छोटे-मंझोले सूंचकांकों में भी कारोबार सकारात्मक रहा। बीएसई मिडकैप में 0.30% और बीएसई स्मॉल कैप 0.31% की बढ़त दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 0.31% और निफ्टी स्मॉल 100 0.41% की मजबूती के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 2.15%, आईटीसी में 1.72%, कोल इंडिया में 1.52%, भारती एयरटेल में 1.36%, मारुति में 1.33% और टाटा मोटर्स में 1.17% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो बजाज ऑटो में 1.52%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 1.30%, सन फार्मा में 1.04%, ऐक्सिस बैंक में 0.93%, ओएनजीसी में 0.77% और टीसीएस में 0.55% की गिरावट आयी। निफ्टी 50 के 51 शेयरों में से 28 शेयर तेजी और 23 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं बीएसई के 31 शेयरों में से 17 शेयर हरे और 14 शेयर लाल निशान में रहे। (शेयर मंथन, 06 जुलाई 2017)
Add comment