गुरुवार को शुरुआती गिरावट से उभरने के बाद शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ।
मजबूत शुरुआत के बावजूद मुनाफावसूली के कारण प्रारंभिक कारोबार में ही बाजार लाल निशान में पहुँच गया था। बीएसई सेंसेक्स बुधवार के 31,646.46 के बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 31,685.44 पर खुला और अंत में 84.03 अंक या 0.27% की मजबूती के साथ 31,730.49 पर बंद हुआ। सत्र के दौरान सेंसेक्स 31,757.18 अंक तक ऊपर चढ़ा, जबकि नीचे की ओर 31,551.85 अंक तक फिसला। निफ्टी की बात करें तो यह 9,884.40 के मुकाबले 9,905.70 पर खुला और 33.50 अंक या 0.34% की वृद्धि के साथ 9,917.90 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में निफ्टी का उच्च स्तर 9,925.10 और निचला स्तर 9,856.95 रहा। बाजार में मजबूती के साथ बंद होने वाले शेयरों की तादाद अधिक होने के कारण वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 7.25% टूट कर 11.95 पर समाप्त हुआ। आज कुल शेयरों पर गौर करें तो बीएसई में 1,509 शेयर मजबूती और 1,064 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए, जबकि इसके 135 शेयर सपाट रहे। वहीं निफ्टी के 974 के शेयर बढ़त, 656 शेयर गिरावट और 332 शेयर सपाट बंद हुए। दूसरी ओर बाजार के छोटे-मंझोले सूंचकांकों में भी मजबूती आयी। बीएसई मिडकैप में 0.22% और बीएसई स्मॉल में 0.84% की बढ़त दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.36% और निफ्टी स्मॉल में 100 1.21% की मजबूती आयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में विप्रो में 2.54%, बजाज ऑटो में 2.24%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.88%, मारुति में 1.67%, सिप्ला में 1.44% और एशियन पेंट्स में 1.29% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो कोल इंडिया में 1.45%, इन्फोसिस में 1.22%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 1.13%, ओएनजीसी में 1.01%, डॉ रेड्डीज में 0.96% और आईसीआईसीआई बैंक में 0.90% की गिरावट आयी। निफ्टी 50 के 51 शेयरों में से 30 शेयर तेजी और 21 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं बीएसई के 31 शेयरों में से 16 शेयर हरे और 15 शेयर लाल निशान में रहे। (शेयर मंथन, 31 अगस्त 2017)
Add comment