कारोबारी सप्ताह के अंतिम शुक्रवार को बाजार ऑटो और फार्मा शेयरों के सहारे ऊपर चढ़ा।
हालाँकि ताजा रिपोर्ट के अनुसार देश के आर्थिक विकास में गिरावट आयी है, मगर इसके बावजूद बाजार में ऊपर का रुख बना रहा। बीएसई सेंसेक्स गुरुवार के 31,730.49 के बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 31,769.34 पर खुला और अंत में 161.74 अंक या 0.51% की मजबूती के साथ 31,892.23 पर बंद हुआ। सत्र के दौरान सेंसेक्स 31,944.10 अंक तक ऊपर चढ़ा, जबकि नीचे की ओर 31,707.27 अंक तक फिसला। निफ्टी की बात करें तो यह 9,917.90 के मुकाबले 9,937.65 पर खुला और 56.50 अंक या 0.57% की वृद्धि के साथ 9,974.40 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में निफ्टी का उच्च स्तर 9,983.45 और निचला स्तर 9,909.85 रहा। बाजार में मजबूती के साथ बंद होने वाले शेयरों की तादाद अधिक होने के कारण वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 2.32% गिर कर 11.67 पर समाप्त हुआ। आज कुल शेयरों पर गौर करें तो बीएसई में 1,602 शेयर मजबूती और 990 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए, जबकि इसके 144 शेयर सपाट रहे। वहीं निफ्टी के 1,071 के शेयर बढ़त, 574 शेयर गिरावट और 321 शेयर सपाट बंद हुए। दूसरी ओर बाजार के छोटे-मंझोले सूंचकांकों में भी मजबूती आयी। बीएसई मिडकैप में 0.95% और बीएसई स्मॉल में 0.78% की बढ़त दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 1.25% और निफ्टी स्मॉल में 100 1.08% की मजबूती आयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में डॉ रेड्डीज में 9.75%, एशियन पेंट्स में 3.97%, बजाज ऑटो में 3.92%, टाटा मोटर्स में 3.74%, टाटा स्टील में 1.87% और ओएनजीसी में 1.85% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो टीसीएस में 1.34%, भारती एयरटेल में 1.26%, पावर ग्रिड में 1.17%, एचडीएफसी में 0.92%, विप्रो में 0.75% और सिप्ला में 0.54% की गिरावट आयी। निफ्टी 50 के 51 शेयरों में से 40 शेयर तेजी और 11 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं बीएसई के 31 शेयरों में से 22 शेयर हरे और 9 शेयर लाल निशान में रहे। (शेयर मंथन, 01 सितंबर 2017)
Add comment