बुधवार को शेयर बाजार में कमजोरी आयी, जिसमें धातू और ऊर्जा को छोड़ कर बाकी सभी क्षेत्रों में गिरावट दर्ज की गयी।
साथ ही उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच चल रहे विवाद से बनी अस्थिरता भी बरकरार है। सुबह सेंसेक्स ने मंगलवार के 31,809.55 के बंद स्तर के मुकाबले 31,713.50 पर शुरुआत की और कारोबार के अंत में 147.58 अंक या 0.46% की कमजोरी के साथ 31,661.97 पर बंद हुआ। आज इसका उच्च स्तर 31,727.85 और निचला स्तर 31,586.53 रहा। इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 36.00 अंक या 0.36% की गिरावट के साथ 9,916.20 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में निफ्टी का उच्च स्तर 9,931.55 रहा, जबकि यह नीचे की ओर 9,882.55 तक फिसला। उतार-चढ़ाव संकेतक इंडिया वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 1.93% की मजबूती के साथ 13.13 पर बंद हुआ। कुल शेयरों पर गौर करें तो बीएसई में 1,339 शेयर मजबूती और 1,233 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के 146 शेयर सपाट बंद हुए। वहीं निफ्टी में 832 शेयर हरे निशान में बंद हुए, जबकि 811 शेयर कमजोरी और 322 शेयर सपाट रहे। दूसरी प्रमुख सूंचकांकों के विपरीत ओर बाजार के छोटे-मंझोले सूंचकांकों में मजबूती दर्ज की गयी। बीएसई मिडकैप में 0.17% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.35% की मजबूती आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 0.03% और निफ्टी स्मॉल 100 0.38% मजबूती के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में कोटक महिंद्रा बैंक में 0.93%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 2.79%, कोल इंडिया में 0.69%, मारुति में 0.43%, एनटीपीसी में 0.38% और एचडीएफसी में 0.23% की वृद्धि हुई। गिरने वाले शेयरों में सन फार्मा में 3.73%, आईटीसी में 2.43%, ल्युपिन में 2.05%, ऐक्सिस बैंक में 1.79%, अदाणी पोर्ट्स में 1.17% और स्टेट बैंक में 1.12% की गिरावट आयी। निफ्टी 50 के 51 शेयरों में से 19 शेयर तेजी और 32 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं बीएसई के 31 शेयरों में से 10 शेयरों में बढ़त आयी, जबकि 20 शेयर गिर कर समाप्त हुए। आज सेंसेक्स का 1 शेयर सपाट रहा। (शेयर मंथन, 06 सितंबर 2017)
Add comment