उतार-चढ़ाव भरे सत्र में कारोबारी सप्ताह के अंतिम शुक्रवार को बाजार सपाट बंद हुआ।
निफ्टी लगातार सातवें कारोबारी सत्र में 9,900 के ऊपर बंद हुआ। सेंसेक्स ने 31,662.74 के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 31,694.15 पर शुरुआत की। कई बार लाल रेखा से नीचे के बाद अंत में यह 24.78 अंक या 0.08 की मामूली बढ़त के साथ 31,687.52 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में सेंसेक्स 31,763.70 के उच्च स्तर तक चढ़ा, जबकि 31,619 के निचले स्तर तक फिसला। वहीं निफ्टी गुरुवार को 9,929.90 पर बंद होकर आज 9,958.65 पर खुला और 4.90 या 0.05% की हल्की मजबूती के साथ 9,934.80 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 9,963.60 के शिखर तक चढ़ा और 9,913.30 तक नीचे गिरा। आज इंडिया विक्स (India VIX) सूचकांक 0.34% की गिरावट के साथ 12.9 पर समाप्त हुआ। कुल शेयरों पर नजर डालें तो बीएसई में 1,118 शेयर चढ़े, जबकि 140 सपाट शेयरों के साथ ही 1,501 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी। साथ ही निफ्टी में 642 शेयर ऊपर चढ़े और 1,010 शेयरों में गिरावट आयी, जबकि 309 शेयर सपाट रहे।
दूसरी ओर बाजार के छोटे-मंझोले सूचकांकों में गिरावट रही। बीएसई मिडकैप में 0.44% और बीएसई स्मॉल में 0.14% की गिरावट दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.24% और निफ्टी स्मॉल में 100 0.70% की कमजोरी आयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में लार्सन ऐंड टुब्रो में 4.07%, भारती एयरटेल में 1.65%, कोटक महिंद्रा बैंक में 1.22%, एचडीएफसी बैंक में 0.98%, आईटीसी में 0.78% और मारुति में 0.77% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 3.29%, डॉ रेड्डीज में 2.93%, सन फार्मा में 1.87%, बजाज ऑटो में 1.76%, इन्फोसिस में 1.25% और एनटीपीसी में 1.24% की गिरावट आयी। निफ्टी 50 के 51 शेयरों में से 17 शेयर तेजी और 34 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं बीएसई के 31 शेयरों में से 11 शेयर हरे और 20 शेयर लाल निशान में रहे। (शेयर मंथन, 08 सितंबर 2017)
Add comment