कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बाजार में मजबूती दर्ज की गयी।
सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों पर इंडसइंड, यस और एचडीएफसी जैसे निजी बैंकों ने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया। आज 07 अगस्त के बाद पहली बार निफ्टी 10,000 के ऊपर बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार के 31,687.52 के बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 31,398.31 पर खुला और अंत में 194.64 अंक या 0.61% की मजबूती के साथ 31,882.16 पर बंद हुआ। सत्र के दौरान सेंसेक्स 31,952.87 अंक तक ऊपर चढ़ा, जबकि 31,797.89 अंक के निचले स्तर तक फिसला। दूसरी ओर निफ्टी 9,934.80 के मुकाबले बढ़ोतरी के साथ 9,971.75 पर खुला और 71.25 अंक या 0.72% की वृद्धि के साथ 10,006.05 पर समाप्त हुआ। सत्र के मध्य में निफ्टी का उच्च स्तर 10,028.65 और निचला स्तर 9,968.80 रहा। बाजार में मजबूती के साथ बंद होने वाले शेयरों की तादाद अधिक होने के कारण वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 4.64% की कमजोरी के साथ 12.36 पर बंद हुआ। वहीं सूचकांकों पर गौर करें तो बीएसई कैपिटल गुड्स ने 2.6% ऊपर चढ़ते हुए सबसे बेहतर प्रदर्शन किया। आज कुल शेयरों में बीएसई पर 1,412 शेयर मजबूती और 1,218 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए, जबकि इसके 199 शेयर सपाट रहे। दूसरी ओर बाजार के छोटे-मंझोले सूंचकांकों में भी मजबूती आयी। बीएसई मिडकैप में 0.71% और बीएसई स्मॉल में 0.77% की बढ़त दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.87% और निफ्टी स्मॉल में 100 0.54% की मजबूती आयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में लार्सन ऐंड टुब्रो में 3.80%, एशियन पेंट्स में 2.84%, मारुति में 2.41%, एचडीएफसी में 1.95%, एनटीपीसी में 1.67% और पावर ग्रिड में 1.10% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 1.10%, इन्फोसिस में 0.66%, सन फार्मा में 0.51%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 0.40%, आईसीआईसीआई बैंक में 0.34% और हीरो मोटोकॉर्प में 0.33% की गिरावट आयी। निफ्टी 50 के 51 शेयरों में से 33 शेयर तेजी और 17 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि इसका 1 शेयर सपाट रहा। वहीं बीएसई के 31 शेयरों में से 21 शेयर हरे और 10 शेयर लाल निशान में रहे। (शेयर मंथन, 11 सितंबर 2017)
Add comment