बुधवार को बाजार ने 2 बजे तेजी से रुख बदला और अंत में हल्के बदलाव के साथ बंद हुआ।
सत्र के दूसरे हिस्से में वित्त मंत्रालय द्वारा वित्तीय बाधाओं के कारण तेल के दाम पर लगे ईंधन उत्पाद शुल्क कर को वापस न लेने की संभावना की खबर से बाजार टूट गया। इससे पहले सुबह सेंसेक्स ने 32,158.66 के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 32,188.95 पर शुरुआत की। अंत में यह 27.75 अंक या 0.09% की मामूली बढ़त के साथ 32,186.41 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में सेंसेक्स 32,348.30 के उच्च स्तर तक चढ़ा, जबकि 32,126.77 के निचले स्तर तक फिसला। वहीं निफ्टी मंगलवार के 10,093.05 के बंद स्तर के मुकाबले 10,099.25 पर खुला और 13.75 या 0.14% की गिरावट के साथ 10,079.30 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 10,131.95 के शिखर तक चढ़ा और 10,063.15 तक नीचे गिरा। आज इंडिया विक्स (India VIX) सूचकांक लाल निशान में सपाट 11.75 पर समाप्त हुआ। कुल शेयरों पर नजर डालें तो बीएसई में 1,009 शेयरों में मजबूती दर्ज की गयी, जबकि 1,595 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए। वहीं निफ्टी में 483 शेयरों में मजबूती और 952 शेयरों में गिरावट आयी, जबकि इसके 52 शेयर सपाट रहे।
दूसरी ओर बाजार के छोटे-मंझोले सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई मिडकैप में 0.69% और बीएसई स्मॉल में 0.59% की गिरावट दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.58% और निफ्टी स्मॉल में 100 0.85% की कमजोरी आयी।
आज निफ्टी के 51 शेयरों में से 19 शेयर हरे निशान में रहे, जबकि 32 शेयर लाल निशान में बंद हुए। वहीं सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 11 शेयर ऊपर चढ़े, जबकि इसके 20 शेयरों में कमजोरी दर्ज की गयी। कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में सन फार्मा में 4.02%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 3.13%, डॉ रेड्डीज में 2.09%, ल्युपिन में 1.10%, टाटा मोटर्स में 0.67% और ऐक्सिस बैंक में 0.66% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो आईटीसी में 2.18%, भारती एयरटेल में 0.96%, एचडीएफसी में 0.95%, सिप्ला में 0.91%, विप्रो में 0.74% और पावर ग्रिड में 0.70% की गिरावट आयी। (शेयर मंथन, 13 सितंबर 2017)
Add comment