कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को बाजार दिन भर कमजोर रहने के बाद अंतिम घंटे में संभल कर सपाट बंद हुआ।
इससे पहले उत्तर कोरिया द्वारा जापान के ऊपर से दोबारा मिसाइल छोड़े जाने के बाद एशियाई बाजारों में आयी गिरावट के कारण भारतीय शेयर में भी कमजोर शुरुआत हुई थी। सुबह सेंसेक्स ने 32,241.93 अंक के बंद स्तर की तुलना में आज गिरावट के साथ 32,207.63 अंक पर शुरुआत की। अंत में यह 30.68 अंक या 0.10% की बढ़त के साथ 32,272.61 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में सेंसेक्स 32,356.11 के उच्च स्तर तक चढ़ा, जबकि 32,138.38 के निचले स्तर तक फिसला। वहीं निफ्टी बुधवार के 10,086.60 के बंद स्तर की तुलना में हल्की कमजोरी के साथ 10,062.35 पर खुला और सपाट 10,085.40 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 10,115.15 के शिखर तक चढ़ा और 10,043.65 तक नीचे गिरा। आज इंडिया विक्स (India VIX) सूचकांक 1.80% की बढ़त के साथ 11.67 पर समाप्त हुआ। कुल शेयरों पर नजर डालें तो बीएसई में 1,112 शेयरों में मजबूती दर्ज की गयी, जबकि 1,457 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए। वहीं निफ्टी के 675 शेयरों में मजबूती के साथ ही 970 शेयरों में गिरावट आयी, जबकि इसके 317 शेयर सपाट रहे।
दूसरी ओर बाजार के छोटे-मंझोले सूचकांकों में कारोबार मिला-जुला रहा। बीएसई मिडकैप में 0.28% की गिरावट और बीएसई स्मॉल में 0.38% की बढ़त दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.08% की हल्की मजबूती और निफ्टी स्मॉल में 100 0.35% की कमजोरी आयी।
आज निफ्टी के 51 शेयरों में से 21 शेयर हरे निशान में रहे, जबकि 30 शेयर लाल निशान में बंद हुए। वहीं सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 15 शेयर ऊपर चढ़े, जबकि इसके 16 शेयरों में कमजोरी दर्ज की गयी। कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में ओएनजीसी में 4.71%, बजाज ऑटो में 3.19%, कोल इंडिया में 1.94%, इन्फोसिस में 1.83%, विप्रो में 0.65% और टीसीएस में 0.54% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो डॉ रेड्डीज में 1.77%, आईटीसी में 0.92%, एनटीपीसी में 0.77%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 0.68%, टाटा मोटर्स में 0.66% और आईसीआईसीआई बैंक में 0.65% की गिरावट आयी। (शेयर मंथन, 15 सितंबर 2017)
Add comment