बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी लगातार चौथे कारोबारी सत्र में बढ़ोतरी के साथ बंद हुए।
हालाँकि शुरू से चल रही बढ़त आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की घोषणा के बाद अंत में थोड़ी घटी। आज बीएसई सेंसेक्स मंगलवार के 31,497.38 के बंद स्तर की तुलना में जोरदार मजबूती के साथ 31,522.17 पर खुला और अंत में 174.33 अंक या 0.55% की मजबूती के साथ 31,671.71 पर समाप्त हुआ। सत्र के दौरान सेंसेक्स 31,752.16 अंक के उच्च स्तर तक चढ़ा, जबकि इसका निचला स्तर 31,457.78 अंक का रहा। दूसरी ओर निफ्टी 9,859.50 के मुकाबले बढ़ोतरी के साथ 9,884.35 पर खुला और 55.40 अंक या 0.56% की मजबूती के साथ 9,914.90 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के बीच में निफ्टी का उच्च स्तर 9,938.30 और निचला स्तर 9,865.50 रहा। बाजार में मजबूती के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या ज्यादा होने से वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 5.29% की कमजोरी के साथ 11.80 अंक पर बंद हुआ। कुल शेयरों की बात करें तो आज बीएसई में 1,469 शेयर मजबूती और 1,172 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए, जबकि 130 शेयर सपाट रहे। निफ्टी में 998 शेयर बढ़त, 631 शेयर कमजोरी और 335 शेयर रहे।
दूसरी ओर प्रमुख सूचकांकों के साथ ही बाजार के छोटे-मंझोले सूंचकांकों में भी मजबूती दर्ज की गयी। बीएसई मिडकैप में 0.39% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.77% की बढ़त हुई। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.34% और निफ्टी स्मॉल में 100 0.77% की मजबूती आयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में सन फार्मा में 2.98%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 2.61%, आईटीसी में 2.30%, कोटक महिंद्रा बैंक में 2.16%, डॉ रेड्डीज में 1.99% और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 1.89% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो भारती एयरटेल में 2.26%, आईसीआईसीआई बैंक में 0.88%, एचडीएफसी बैंक में 0.66%, ऐक्सिस बैंक में 0.63%, मारुति सुजुकी में 0.58% और कोल इंडिया में 0.50% की गिरावट आयी। निफ्टी के 50 शेयरों में से 33 शेयर तेजी और 17 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं बीएसई के 31 शेयरों में से 20 शेयर हरे और 11 शेयर लाल निशान में रहे। (शेयर मंथन, 04 अक्टूबर 2017)
Add comment