कारोबार के अंतिम घंटे में बिकवाली के कारण बाजार में गिरावट दर्ज की गयी, जिससे निफ्टी 9,900 के नीचे बंद हुआ।
आईटी, एफएमसीजी, टेलीकॉम और ऑटो में बिकवाली देखी गयी, जबकि बीएसई में अन्य सूचकांक हरे निशान में रहे। इसके साथ ही बाजार में लगातार 4 दिनों की मजबूती का सिलसिला भी टूट गया। सेंसेक्स ने सुबह 31,671.71 अंक के बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 31,725.85 अंक पर शुरुआत की। अंत में यह 79.68 अंक या 0.25% की गिरावट के बाद 31,592.03 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में सेंसेक्स 31,772.41 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जबकि नीचे की ओर 31,562.25 तक फिसला। वहीं निफ्टी बुधवार के 9,914.90 के बंद स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 9,927.00 पर खुला और 26.20 अंक या 0.26% की कमजोरी के साथ 9,888.70 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 9,945.95 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और 9,881.85 के निचले स्तर तक फिसला। आज इंडिया विक्स (India VIX) सूचकांक 1.52% की कमजोरी के साथ 11.62 के स्तर पर समाप्त हुआ। कुल शेयरों पर नजर डालें तो बीएसई के 1,502 शेयरों में मजबूती दर्ज की गयी, जबकि 1,147 शेयरों में कमजोरी आयी। सेंसेक्स के 111 शेयर सपाट रहे। वहीं निफ्टी पर 933 शेयरों में बढ़त के साथ ही 706 शेयरों में गिरावट आयी, जबकि इसके 325 शेयर सपाट रहे।
दूसरी ओर बाजार के छोटे-मंझोले सूचकांकों में मजबूती आयी। बीएसई मिडकैप में 0.49% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.79% की तेजी आयी। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.55% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.98% की बढ़त रही।
आज निफ्टी के 50 शेयरों में से 21 शेयर हरे और 29 शेयर लाल निशान में रहे। सेंसेक्स के प्रमुख शेयरों में से केवल 13 शेयरों में मजबूती आयी, जबकि इसके 18 शेयर गिरे। सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में एनटीपीसी में 1.79%, कोल इंडिया में 1.11%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 0.85%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 0.61%, कोटक महिंद्रा बैंक में 0.49% और इन्फोसिस में 0.37% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो पावर ग्रिड में 1.99%, आईसीआईसीआई बैंक में 1.54%, हीरो मोटोकॉर्प में 0.97%, बजाज ऑटो में 0.94%, ऐक्सिस बैंक में 0.82% और हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.79% की गिरावट आयी। (शेयर मंथन, 05 अक्टूबर 2017)
Add comment