बैंक, धातु तथा चुनिंदा एफएमसीजी और ऑटो शेयरों में मजबूती से मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त आयी।
आज तेल और गैस, बिजली तथा उपयोगिता शेयरों में काफी खरीदारी रही। सुबह बीएसई सेंसेक्स पिछले बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 32,619.26 पर खुला और अंत में 100.62 अंक या 0.31% की बढ़त के साथ 32,607.34 अंकों पर बंद हुआ। सत्र के दौरान सेंसेक्स 32,670.37 अंक के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जबकि 32,502.08 के निचले स्तर तक फिसला। वहीं निफ्टी 10,184.85 अंकों के पिछले बंद भाव की तुलना में तेजी के साथ 10,218.55 के स्तर पर खुला और अंत में 22.85 अंक या 0.22% की बढ़ोतरी के साथ 10,207.70 पर बंद हुआ। कारोबार के बीच में निफ्टी का उच्च स्तर 10,237.75 और निचला स्तर 10,182.40 रहा। साथ ही वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 5.96% की कमजोरी के साथ 11.59 अंक पर बंद हुआ। कुल शेयरों की बात करें तो आज बीएसई में 1,479 शेयरों में तेजी के साथ ही 1,281 शेयरों में कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं सेंसेक्स के 135 शेयर बिना बदलाव कं बंद हुए।
दूसरी ओर प्रमुख सूचकांकों के अलावा बाजार के छोटे-मंझोले सूंचकांकों में भी मजबूती आयी। बीएसई मिडकैप में 0.21% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.56% की मजबूती दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.34% और निफ्टी स्मॉल में 100 1.18% की वृद्धि हुई।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में एशियन पेंट्स में 4.10%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 3.56%, एनटीपीसी में 2.83%, ओओएनजीसी में 2.56%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.81% और कोटक महिंद्रा बैंक में 1.70% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो टाटा मोटर्स में 1.54%, इन्फोसिस में 1.37% सन फार्मा में 1.07%, ल्युपिन में 0.98%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 0.81% और हीरो मोटोकॉर्प में 0.59% की गिरावट आयी। निफ्टी के 50 शेयरों में से 29 शेयर तेजी और 21 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं बीएसई के 31 शेयरों में से 19 शेयर हरे और 12 शेयर लाल निशान में रहे। (शेयर मंथन, 24 अक्टूबर 2017)
Add comment