लगातार दूसरे दिन बिक्री के दबाव से बाजार में गिरावट आयी।
आज बाजार पर कई दिग्गज शेयरों में कमजोरी का असर दिखा, जिनमें रिलायंस, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, वेदांत और एयरटेल शामिल हैं। कतर की एक कंपनी द्वारा हिस्सेदारी बेचने की खबर से एयरटेल के शेयर भाव को काफी नुकसान हुआ है। सुबह बीएसई सेंसेक्स मंगलवार के 33,370.76 के बंद स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 33,417.35 पर खुला और अंत में 151.95 अंक या 0.46% की कमजोरी के साथ 33,218.81 अंक पर बंद हुआ। सत्र के दौरान सेंसेक्स 33,484.70 अंक के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जबकि 33,157.68 के निचले स्तर तक फिसला। वहीं निफ्टी 10,350.15 अंकों के पिछले बंद भाव के मुकाबले 10,361.95 पर खुला और अंत में 47.00 अंक या 0.45% की कमजोरी के साथ 10,303.15 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का ऊपरी स्तर 10,384.25 और निचला स्तर 10,285.50 रहा। वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 2.81% की बढ़त के साथ 13.61 अंक पर बंद हुआ। कुल शेयरों की बात करें तो आज बीएसई में 1,014 शेयरों में बढ़त के साथ ही 1,745 शेयरों में कमजोरी रही, जबकि 115 शेयर सपाट रहे।
दूसरी ओर प्रमुख सूचकांकों के साथ ही बाजार के छोटे-मँझोले सूचकांकों में कमजोर कारोबार रहा। बीएसई मिडकैप में 0.77% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.96% की वृद्धि दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.64% और निफ्टी स्मॉल में 100 1.07% की कमजोरी आयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में ऐक्सिस बैंक में 3.41%, एशियन पेंट्स में 2.51%, सिप्ला में 2.07%, सन फार्मा में 1.89%, कोल इंडिया में 0.97% और बजाज ऑटो में भी 0.97% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो भारती एयरटेल में 3.73%, टाटा मोटर्स में 2.92% स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 2.35%, ल्युपिन में 2.09%, आईसीआईसीआई बैंक में 2.05% और रिलायंस इंडस्ट्रीज में 2.03% की गिरावट आयी। निफ्टी के 50 शेयरों में से 22 शेयर तेजी और 27 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि इसका 1 शेयर सपाट रहा। वहीं बीएसई के 31 शेयरों में से 13 शेयर हरे और 18 शेयर लाल निशान में रहे। (शेयर मंथन, 08 नवंबर 2017)
Add comment