लगातार दो दिन आयी कमजोरी के बाद आज बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों में हल्की बढ़त दर्ज की गयी।
आज टेलीकॉम, ऊर्जा और कंज्यूमर ड्यूरेबल में कुछ खरीदारी रही, जबकि एफएमसीजी, हेल्थकेयर, ऑटो, मेटल और रियल्टी शेयरों में बिकवाली का दबाव रहा। मजबूत वैश्विक रुझानों के सहारे बाजार में काफी बेहतर शुरुआत हुई थी। सुबह बीएसई सेंसेक्स 33,218.81 के पिछले बंद स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 33,376.62 पर खुला और अंत में 32.12 अंक या 0.10% की मजबूती के साथ 33,250.93 पर बंद हुआ। सत्र के दौरान सेंसेक्स 33,463.80 अंक के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जबकि 33,111.54 के निचले स्तर तक फिसला। वहीं निफ्टी 10,303.15 अंकों के पिछले बंद भाव की तुलना में मजबूती के साथ 10,358.65 पर खुला और अंत में यह 5.80 अंक या 0.06% की मामूली वृद्धि के साथ 10,308.95 पर बंद हुआ। कारोबार के बीच में निफ्टी का उच्च स्तर 10,368.45 और निचला स्तर 10,266.95 रहा। साथ ही वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 7.31% की गिरावट के साथ 12.61 अंक पर बंद हुआ। कुल शेयरों की बात करें तो आज बीएसई में 1,482 शेयरों में तेजी के साथ ही 1,232 शेयरों में कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं इसके 142 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए।
दूसरी ओर प्रमुख सूचकांकों के विपरीत बाजार के छोटे-मंझोले सूंचकांकों में मजबूती आयी। बीएसई मिडकैप में 0.98% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.76% की बढ़त दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 1.19% और निफ्टी स्मॉल में 100 0.82% की वृद्धि हुई।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में भारती एयरटेल में 2.39%, एशियन पेंट्स में 2.08%, आईसीआईसीआई बैंक में 1.90%, टाटा स्टील में 1.66%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.50% और हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.33% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो आईटीसी में 2.00%, कोल इंडिया में 1.70%, ओएनजीसी में 1.33%, ल्युपिन में 1.24%, एचडीएफसी में 1.21% और सिप्ला में 1.09% की गिरावट आयी। निफ्टी के 50 शेयरों में से 25 शेयर तेजी और 25 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं बीएसई के 31 शेयरों में से 17 शेयर हरे और 14 शेयर लाल निशान में रहे। (शेयर मंथन, 09 नवंबर 2017)
Add comment