बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गयी।
वैश्विक बाजारों से मिले नकारात्मक रुझानों के साथ ही बुनियादी वस्तु, एफएमसीजी, यूटिलिटीज, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, धातू और ऊर्जा शेयरों मे कमजोरी ने दोनों सूचकांकों को नीचे धकेला। वहीं भारती इन्फ्राटेल में 2.5% और रिलायंस कम्युनिकेशंस में 10% कमजोरी से टेलीकॉम सेक्टर भी फिसला। सुबह बीएसई सेंसेक्स मंगलवार के 32,941.87 के बंद स्तर की तुलना में सपाट 32,944.94 पर खुला और अंत में 181.43 अंक या 0.55% की कमजोरी के साथ 32,760.44 अंकों पर बंद हुआ। सत्र के दौरान सेंसेक्स 32,944.94 अंक के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जबकि 32,683.59 के निचले स्तर तक फिसला। वहीं निफ्टी 10,186.60 अंकों के पिछले बंद भाव के मुकाबले 10,171.95 पर खुला और अंत में 68.55 अंक या 0.67% की गिरावट के साथ 10,118.05 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का ऊपरी स्तर 10,175.45 और निचला स्तर 10,094.00 रहा। एनएसई में कुल शेयरों की बात करें तो आज 393 शेयरों में बढ़त के साथ ही 1,311 शेयरों में कमजोरी रही, जबकि 277 शेयर सपाट रहे, जिससे वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 0.70% की बढ़त के साथ 14.26 अंक पर बंद हुआ।
दूसरी ओर प्रमुख सूचकांकों के साथ ही बाजार के छोटे-मँझोले सूचकांकों में भी कमजोर कारोबार रहा। बीएसई मिडकैप में 1.01% और बीएसई स्मॉलकैप में 1.52% की गिरावट दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 1.09% और निफ्टी स्मॉल में 100 1.88% की गिरावट दर्ज की गयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में एशियन पेंट्स में 1.96%, कोटक महिंद्रा बैंक में 1.29%, हीरो मोटोकॉर्प में 0.72%, आईसीआईसीआई बैंक में 0.54%, इन्फोसिस में 0.26% और पावर ग्रिड में भी 0.17% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो सन फार्मा में 4.01%, ओएनजीसी में 2.55% भारती एयरटेल में 2.15%, एनटीपीसी में 1.70%, ल्युपिन में 1.50% और आईटीसी में 1.46% की गिरावट आयी। निफ्टी के 50 शेयरों में से 13 शेयर तेजी और 37 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं बीएसई के 31 शेयरों में से 6 शेयर हरे और 25 शेयर लाल निशान में रहे। (शेयर मंथन, 15 नवंबर 2017)
Add comment