लगातार आठ कारोबारी सत्रों में आयी तेजी के बाद आज बाजार में कमजोरी दर्ज की गयी।
आज मुनाफावसूली और नकारात्मक वैश्विक रुझानों के कारण सुबह से ही बाजार कमजोर स्थिति में रहा। प्रमुख शेयरों में से बीएचईएल, मारुति सुजुकी, इंडियाबुल्स हाउसिंग और जी एंटरटेनमेंट में बढ़त आयी। सुबह बीएसई सेंसेक्स 33,724.44 के पिछले बंद स्तर की तुलना में कमजोरी के साथ 33,726.65 पर खुला और अंत में 105.85 अंक या 0.31% की कमजोरी के साथ 33,618.59 अंकों पर बंद हुआ। कारोबार के बीच में सेंसेक्स 33,770.15 अंक के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जबकि 33,576.65 के निचले स्तर तक फिसला। वहीं निफ्टी 10,399.55 अंकों के पिछले बंद भाव की तुलना में कमजोरी के साथ 10,387.90 पर खुला और अंत में 29.30 अंक या 0.28% की कमजोरी के साथ 10,370.25 अंकों के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के बीच में निफ्टी का उच्च स्तर 10,409.55 और निचला स्तर 10,355.20 रहा। बाजार ब्रेड्थ सकारात्मक रही, जिसमें एनएसई पर 723 शेयरों में मजबूती के साथ ही 666 शेयर कमजोर हुए और 33 शेयर सपाट बंद हुए। वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 0.90% की बढ़त के साथ 13.14 अंकों पर बंद हुआ।
दूसरी ओर प्रमुख सूचकांकों के विपरीत बाजार के छोटे-मंझोले सूचकांकों में मजबूती रही। बीएसई मिडकैप में 0.10% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.27% की बढ़त दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.07% और निफ्टी स्मॉल में 100 0.57% की वृद्धि हुई।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में मारुति में 1.48%, एचडीएफसी में 1.03%, कोल इंडिया में 1.03%, एशियन पेंट्स में 1.01%, बजाज ऑटो में 0.68% और हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.85% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो एनटीपीसी में 1.88%, भारती एयरटेल में 1.56%, इन्फोसिस में 1.30%, टाटा मोटर्स में 1.23%, सन फार्मा में 1.19% और ओएनजीसी में 1.06% की गिरावट आयी। निफ्टी के 50 शेयरों में से 19 शेयर बढ़त और 31 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए। वहीं बीएसई के 31 शेयरों में से 12 शेयर हरे और 19 शेयर लाल निशान में रहे। (शेयर मंथन, 28 नवंबर 2017)
Add comment