नवंबर एक्सपायरी के दिन राजकोषीय घाटे के आँकड़ों की घोषणा से बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों में जबरदस्त कमजोरी दर्ज की गयी।
सीजीए आँकड़ों के अनुसार अक्टूबर 2017 की समाप्ति पर भारत का राजकोषीय घाटा वित्त वर्ष 2017-18 के बजट अनुमान के 96.1% पर पहुँच गया। इसके साथ ही कई दिन से चल रही मुनाफावसूली आज ज्यादा हावी रही। वहीं निवेशक आज आने वाले जीडीपी आँकडों से पहले सतर्क दिखे। स्टेट बैंक द्वारा बल्क जमा पर ब्याज दर बढ़ाने का दबाव बैंक निफ्टी पर देखने को मिला। सुबह बीएसई सेंसेक्स 33,602.76 के पिछले बंद स्तर की तुलना में कमजोरी के साथ 33,542.50 पर खुला और अंत में 453.41 अंक या 1.35% की कमजोरी के साथ 33,149.35 अंकों पर बंद हुआ। कारोबार के बीच में सेंसेक्स 33,576.20 अंक के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जबकि 33,108.72 के निचले स्तर तक फिसला। वहीं निफ्टी 10,351.30 अंकों के पिछले बंद भाव की तुलना में कमजोरी के साथ 10,332.70 पर खुला और अंत में 134.75 अंक या 1.30% की कमजोरी के साथ 10,226.55 अंकों के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के बीच में निफ्टी का उच्च स्तर 10,332.70 और निचला स्तर 10,211.25 रहा। वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 3.75% की मजबूती के साथ 13.55 अंकों पर बंद हुआ। आज बीएसई पर 1,249 शेयरों में मजबूती के साथ ही 1,426 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए और 152 शेयर सपाट रहे।
दूसरी ओर प्रमुख सूचकांकों के साथ बाजार के छोटे-मंझोले सूचकांकों में स्थिति मिली-जुली रही। बीएसई मिडकैप में 0.55% की गिरावट और बीएसई स्मॉलकैप में 0.10% की मजबूती आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.70% की कमजोरी और निफ्टी स्मॉल में 100 0.07% की मजबूती आयी।
बीएसई के 31 शेयरों में से केवल 2 शेयर हरे और 29 शेयर लाल निशान में रहे। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में डॉ रेड्डीज में 0.45% और एनटीपीसी में 0.36% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो कोटक महिंद्रा बैंक में 2.63%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 2.54%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 2.42%, ऐक्सिस बैंक में 2.39%, टाटा मोटर्स में 2.32% और आईसीआईसीआई बैंक में 2.30% की गिरावट आयी। वहीं निफ्टी के 50 शेयरों में से 11 शेयर बढ़त और 39 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन, 30 नवंबर 2017)
Add comment