मजबूत शुरुआत के बावजूद कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को बाजार में जोरदार गिरावट दर्ज की गयी।
आज सभी सेक्टर लाल निशान में रहे, जिनमें पीएसयू बैंक और रियल्टी शेयरों में सबसे अधिक कमजोरी आयी। इससे पहले गुरुवार को भी बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गयी थी। सुबह बीएसई सेंसेक्स 33,149.35 के पिछले बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 32,247.66 पर खुला और कारोबार के अंत में 316.41 अंक या 0.95% की कमजोरी के साथ 32,832.94 अंकों पर बंद हुआ। कारोबार के बीच में सेंसेक्स 33,300.81 अंक के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जबकि 32,797.78 के निचले स्तर तक फिसला। वहीं निफ्टी 10,226.55 अंकों के पिछले बंद भाव की तुलना में बढ़त के साथ 10,263.70 पर खुला और अंत में 104.75 अंक या 1.02% की कमजोरी के साथ 10,121.80 अंकों के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के बीच में निफ्टी का उच्च स्तर 10,272.70 और निचला स्तर 10,108.55 रहा। वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 10.86% की मजबूती के साथ 15.02 अंकों पर बंद हुआ। आज बीएसई पर 1,030 शेयरों में मजबूती के साथ ही 1,655 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए और 157 शेयर सपाट रहे।
दूसरी ओर प्रमुख सूचकांकों के साथ ही बाजार के छोटे-मंझोले सूचकांकों में भी गिरावट आयी। बीएसई मिडकैप में 0.95% और बीएसई स्मॉलकैप में 1.16% की कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 1.02% और निफ्टी स्मॉल में 100 1.55% की गिरावट आयी।
बीएसई के 31 शेयरों में से केवल 3 शेयर हरे और 28 शेयर लाल निशान में रहे। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में कोटक महिंद्रा बैंक में 0.23%, एनटीपीसी में 0.14% और मारुति में 0.06% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो अदाणी पोर्ट्स में 3.00%, बजाज ऑटो में 2.99%, भारती एयरटेल में 2.74%, सन फार्मा में 2.59%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 2.47% और डॉ रेड्डीज में 2.44% की गिरावट आयी। वहीं निफ्टी के 50 शेयरों में से 08 शेयर बढ़त और 42 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन, 01 दिसंबर 2017)
Add comment