सोमवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में बाजार में मजबूती दर्ज की गयी।
जबकि निवेशक गुजरात चुनावों के एग्जिट पोल और फेडरल रिजर्व नीति निर्णयों के इंतेजार में रहे। सुबह बीएसई सेंसेक्स 33,250.30 के पिछले बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 33,317.72 पर खुला और अंत में 205.49 अंक या 0.62% की मजबूती के साथ 33,455.79 अंकों पर बंद हुआ। कारोबार के बीच में सेंसेक्स 33,535.97 अंक के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जबकि 33,313.17 के निचले स्तर तक फिसला। साथ ही निफ्टी 10,265.65 अंकों के पिछले बंद भाव की तुलना में मजबूती के साथ 10,310.50 पर खुला और सत्र के अंत में 56.60 अंक या 0.55% की बढ़त के साथ 10,322.25 अंकों के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के बीच में निफ्टी का उच्च स्तर 10,329.20 और निचला स्तर 10,282.05 रहा। बाजार ब्रेड्थ देखें तो एनएसई में 877 शेयरों में मजबूती के साथ ही 824 शेयर कमजोर रहे और 301 शेयर सपाट बंद हुए। वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 3.47% की बढ़त के साथ 14.14 अंक पर बंद हुआ।
दूसरी ओर प्रमुख सूचकांकों के अलावा बाजार के छोटे-मंझोले सूचकांकों में भी कारोबार सकारात्मक रहा। अंत में बीएसई मिडकैप में 0.36% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.22% की बढ़त दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.53% की बढ़त और निफ्टी स्मॉल में 100 0.41% की गिरावट हुई।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में टीसीएस में 2.35%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 2.16%, ल्युपिन में 2.15%, एचडीएफसी में 2.14%, विप्रो में 2.12% और कोल इंडिया में 1.93% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो एनटीपीसी में 1.36%, ओएनजीसी में 0.78%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 0.55%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.48%, अदाणी पोर्ट्स में 0.42% और एशियन पेंट्स में 0.38% की गिरावट आयी। निफ्टी के 50 शेयरों में से 33 शेयर बढ़त और 17 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए, जबकि इसके 2 शेयर सपाट रहे। वहीं बीएसई के 31 शेयरों में से 21 शेयर हरे और 09 शेयर लाल निशान में रहे, जबकि इसका 1 शेयर सपाट रहा। (शेयर मंथन, 11 दिसंबर 2017)
Add comment