कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक बढ़ोतरी के साथ बंद हुए।
आज आईटी तथा इन्फ्रा शेयरों ने बाजार पर सकारात्मक प्रभाव डाला। आईटी शेयरों में से टीसीएस ने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया। इसके अलावा निफ्टी मेटल को छोड़ कर बाकी सभी इंडाइसेज हरे निशान में ही बंद हुए। सुबह बीएसई सेंसेक्स 33,756.28 के पिछले बंद स्तर की तुलना में मामूली बढ़त के साथ 33,768.47 के स्तर पर खुला और कारोबार के अंत में 184.02 अंक या 0.55% की मजबूती के साथ 33,940.30 पर बंद हुआ। सत्र के बीच में यह 33,964.28 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जो इसका सर्वकालिक उच्चतम स्तर भी है। सेंसेक्स का निचला स्तर 33,767.73 का रहा। वहीं निफ्टी 10,440.30 अंकों के पिछले बंद भाव की तुलना में मजबूती के साथ 10,457.30 पर खुला और अंत में 52.70 अंक या 0.50% की बढ़त के साथ 10,493.00 के स्तर पर बंद हुआ। सत्र के बीच में निफ्टी का ऊपरी स्तर 10,501.10 और निचला स्तर 10,448.25 का रहा। बाजार ब्रेड्थ सकारात्मक रही। निफ्टी में 1,556 मजबूत शेयरों के मुकाबले 1,175 शेयर नीचे गिरे। इससे वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 4.11% की कमजोरी के साथ 11.58 अंक पर बंद हुआ।
दूसरी ओर प्रमुख सूचकांकों के अलावा बाजार के छोटे-मंझोले सूचकांकों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गयी। बीएसई मिडकैप में 0.11% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.58% की मजबूती दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.30% और निफ्टी स्मॉल में 100 0.90% की वृद्धि हुई।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में ओएनजीसी में 2.87%, टीसीएस में 1.76%, इन्फोसिस में 1.65%, बजाज ऑटो में 1.60%, भारती एयरटेल में 1.36% और विप्रो में 1.16% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो डॉ रेड्डीज में 0.80%, कोल इंडिया में 0.75%, टाटा स्टील में 0.68%, इंडसइंड बैंक में 0.64%, हीरो मोटोकॉर्प में 0.61% और पावर ग्रिड में 0.27% की कमजोरी आयी। निफ्टी के 50 शेयरों में से 29 शेयर बढ़त और 20 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि इसका 1 शेयर सपाट रहा। वहीं बीएसई के 31 शेयरों में से 20 शेयर हरे और 11 शेयर लाल निशान में रहे। (शेयर मंथन, 22 दिसंबर 2017)
Add comment