कंपनियों के तिमाही नतीजों की शुरुआत से पहले क्रूड तेल में तेजी और यूरोपीयन बाजारों में सुस्ती के बीच मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार सपाट बंद हुआ।
आज सरकारी बैंकों तथा टेलीकॉम शेयरों में गिरावाट दर्ज की गयी। सुबह बीएसई सेंसेक्स 33,812.75 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 33,913.55 पर खुला और कारोबार के अंत में सपाट 33,812.26 अंकों पर ही बंद हुआ। कारोबार के बीच में सेंसेक्स 33,964.14 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जबकि नीचे की तरफ 33,703.37 तक फिसला। वहीं निफ्टी ने 10,435.55 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 10,477.55 अंकों पर शुरुआत की। 10,495.20 अंकों का ऊपरी तथा 10,404.65 अंकों का निचला स्तर छूने के बाद अंत में निफ्टी 6.65 अंक या 0.06% की मामूली बढ़त के साथ 10,442.20 अंकों के स्तर पर बंद हुआ। बाजार ब्रेड्थ नकारात्मक होने के कारण वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 2.49% की बढ़त के साथ 13.68 अंकों पर बंद हुआ। आज बीएसई पर 1,152 शेयरों में मजबूती के साथ ही 1,689 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए। वहीं सेंसेक्स के 113 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं आया।
दूसरी ओर प्रमुख सूचकांकों के विपरीत बाजार के छोटे-मंझोले सूचकांकों में कमजोरी रही। बीएसई मिडकैप में 0.62% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.63% की कमजोरी आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.71% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.76% की गिरावट हुई।
बीएसई के 31 शेयरों में से 14 शेयर हरे और 17 शेयर लाल निशान में रहे। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से टाटा मोटर्स में 3.16%, ओएनजीसी में 2.36%, कोल इंडिया में 1.46%, एनटीपीसी में 1.19%, इंडसइंड बैंक में 1.15% और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 0.94% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों में भारती एयरटेल में 2.24%, स्टेट बैक ऑफ इंडिया में 1.35%, मारुति सुजुकी में 1.24%, लार्सन ऐंड टुब्रो में 1.01%, हीरो मोटोकॉर्प में 0.92% और ऐक्सिस बैंक में 0.91% की गिरावट दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के 50 शेयरों में से 20 शेयर बढ़त और 30 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन, 02 जनवरी 2018)
Add comment