अगले सप्ताह से टीसीएस और इन्फोसिस सहित प्रमुख कंपनियों के तिमाही नतीजों की शुरुआत से पहले निवेशक सतर्क दिखे, जिससे बुधवार को भी भारतीय शेयर बाजार सपाट रहा।
हालाँकि सकारात्मक रुझानों से बाजार में तेज शुरुआत हुई थी, मगर अंत तक यह थोड़ी-थोड़ी चमक खोता रहा। आज दवा, ऑटो, तकनीक सेवा प्रदाता और पीएसयू बैंकों में गिरावट आयी, जबकि धातू और इन्फ्रा कंपनियों के शेयरों में बढ़त दर्ज की गयी। सुबह बीएसई सेंसेक्स 33,812.26 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 33,929.61 पर खुला और कारोबार के अंत में 18.88 अंक या 0.06% की बेहद मामूली गिरावट के साथ 33,793..38 पर बंद हुआ। कारोबार के बीच में सेंसेक्स 33,998.37 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जबकि नीचे की तरफ 33,765.43 तक फिसला। वहीं निफ्टी ने 10,442.20 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 10,482.65 अंकों पर शुरुआत की। 10,503.60 अंकों का ऊपरी तथा 10,429.55 अंकों का निचला स्तर छूने के बाद अंत में निफ्टी 1.00 अंक ऊपर 10,443.20 अंकों के स्तर पर बंद हुआ। बाजार ब्रेड्थ सकारात्मक होने के कारण वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 0.45% की कमजोरी के साथ 13.62 अंकों पर बंद हुआ। आज बीएसई पर 1,911 शेयरों में मजबूती के साथ ही 973 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए। वहीं सेंसेक्स के 119 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं आया।
दूसरी ओर प्रमुख सूचकांकों के विपरीत बाजार के छोटे-मंझोले सूचकांकों में बढ़त रही। बीएसई मिडकैप में 0.53% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.98% की मजबूती आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.68% और निफ्टी स्मॉल 100 में 1.29% की वृद्धि हुई।
बीएसई के 31 शेयरों में से 17 शेयर हरे और 14 शेयर लाल निशान में रहे। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से अदाणी पोर्टस में 2.78%, लार्सन ऐंड टुब्रो में 2.17%, आईसीआईसीआई बैंक में 1.88%, यस बैंक में 1.33%, कोल इंडिया में 0.72% और पावर ग्रिड में 0.62% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों में डॉ रेड्डीज में 2.97%, विप्रो में 2.73%, ओएनजीसी में 1.65%, बजाज ऑटो में 1.61%, मारुति में 1.35% और टाटा मोटर्स में 1.29% की गिरावट दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के 50 शेयरों में से 28 शेयर बढ़त और 22 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन, 03 जनवरी 2018)
Add comment