कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ।
सकारात्मक वैश्विक रुझानों के साथ फार्मा और आईटी कंपनियों के बेहतर प्रदर्शन ने सूचकांकों को गति दी। सुबह बीएसई सेंसेक्स 34,153.85 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 34,216.33 पर खुला और कारोबार के अंत में 198.94 अंक या 0.58% की मजबूती के साथ 34,352.79 पर बंद हुआ। कारोबार के बीच में सेंसेक्स 34,385.67 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जबकि नीचे की तरफ 34,216.33 तक गिरा। वहीं निफ्टी ने 10,591.70 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 10,591.70 अंकों पर शुरुआत की। 10,631.20 अंकों का ऊपरी तथा 10,588.55 अंकों का निचला स्तर छूने के बाद अंत में निफ्टी 64.75 अंक या 0.61% की बढ़ोतरी के साथ 10,623.60 अंकों के स्तर पर बंद हुआ। वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 5.43% की तेजी के साथ 13.82 अंकों पर बंद हुआ। आज बीएसई पर 1,774 शेयरों में तेजी के साथ 1,167 शेयरों में मंदी रही, जबकि 179 शेयर सपाट बंद हुए।
दूसरी ओर प्रमुख सूचकांकों के साथ-साथ बाजार के छोटे-मंझोले सूचकांकों में भी मजबूती दर्ज की गयी। बीएसई मिडकैप में 0.98% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.97% की मजबूती आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 1.02% और निफ्टी स्मॉल 100 में 1.45% की वृद्धि हुई।
बीएसई के 31 शेयरों में से 23 शेयर हरे और 08 शेयर लाल निशान में रहे। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से कोल इंडिया में 3.26%, इन्फोसिस में 2.33%, सन फार्मा में 2.28%, लार्सन ऐंड टुब्रो में 1.80%, हीरो मोटोकॉर्प में 1.37% और इंडसइंड बैंक में 1.12% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों में भारती एयरटेल में 4.43%, ओएनजीसी में 0.28%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 0.18%, टाटा स्टील में 0.18%, अदाणी पोर्ट्स में 0.07% और डॉ रेड्डीज में 0.06% की गिरावट दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के 50 शेयरों में से 37 शेयर बढ़त और 13 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन, 08 जनवरी 2018)
Add comment