शानदार तेजी के बीच सेंसेक्स और निफ्टी नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए। आज सेंसेक्स पहली बार 35,000 और निफ्टी 10,800 के ऊपर पहुँचा।
बीएसई के सभी सूचकांक हरे निशान में रहे, जिनमें बैंक, कैपिटल गुड्स और आईटी ने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया। बीएसई सेंसेक्स आज 34,771.05 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में 34,753.80 पर खुला और कारोबार के अंत में 310.77 अंक या 0.89% की बढ़त के साथ 35,081.82 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में सेंसेक्स 35,118.61 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जबकि नीचे की ओर 34,700.82 तक फिसला। वहीं निफ्टी ने 10,700.45 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 10,702.45 अंकों पर शुरुआत की। 10,803.00 अंकों का ऊपरी तथा 10,666.75 अंकों का निचला स्तर छूने के बाद अंत में निफ्टी 88.10 अंक या 0.82% की मजबूती के साथ 10,788.55 अंकों के स्तर पर बंद हुआ। वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 1.59% की कमजोरी के साथ 13.86 अंकों पर बंद हुआ। आज बीएसई पर 1,456 शेयरों में मजबूती और 1,437 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 151 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए।
दूसरी ओर प्रमुख सूचकांकों के विपरीत बाजार के छोटे-मंझोले सूचकांकों में स्थित ज्यादा बेहतर नहीं रही। बीएसई मिडकैप में 0.04% की गिरावट और बीएसई स्मॉलकैप में 0.27% की बढ़त आयी। जबकि निफ्टी मिडकैप 100 सपाट और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.22% की बढ़त रही।
बीएसई के 31 शेयरों में से 21 शेयर हरे और 10 शेयर लाल निशान में रहे। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से ऐक्सिस बैंक में 4.65%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 3.44%, आईसीआईसीआई बैंक में 2.68%, इन्फोसिस में 2.61%, यस बैंक में 2.58% और अदाणी पोर्ट्स में 2.44% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों में विप्रो में 1.85%, एचडीएफसी बैंक में 0.88%, हीरो मोटोकॉर्प में 0.80%, ओएनजीसी में 0.74%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.68% और कोटक महिंद्रा बैंक में 0.52% की गिरावट दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के 50 शेयरों में से 38 शेयर बढ़त और 12 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन, 17 जनवरी 2018)
Add comment