वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक रुझानों और बैंक शेयरों में आयी तेजी से सेंसेक्स और निफ्टी नये शिखर पर बंद हुए।
जबरदस्त शुरुआत के बाद कारोबार के अंतिम घंटे में जरूर बाजार में गिरावट आयी। सरकार द्वारा बैंकिंग क्षेत्र में एफडीआई सीमा बढ़ाने की खबर से बैक शेयरों में बढ़त रही। इसके अलावा कंपिनयों के तिमाही नतीजे भी बेहतर आ रहे हैं, जिससे बाजार को सहारा मिल रहा है। बीएसई सेंसेक्स आज 35,081.82 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में 35,366.45 पर खुला और कारोबार के अंत में 178.47 अंक या 0.51% की बढ़त के साथ 35,260.29 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में सेंसेक्स 35,507.36 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जबकि नीचे की ओर 35,166.44 तक फिसला। वहीं निफ्टी ने 10,788.55 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 10,873.40 अंकों पर शुरुआत की। 10,887.50 अंकों का ऊपरी तथा 10,782.40 अंकों का निचला स्तर छूने के बाद अंत में निफ्टी 28.45 अंक या 0.26% की मजबूती के साथ 10,817.00 अंकों के स्तर पर बंद हुआ। वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 0.72% की बढ़त के साथ 13.96 अंकों पर बंद हुआ। आज बीएसई पर 696 शेयरों में मजबूती और 2,262 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 126 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए।
दूसरी ओर प्रमुख सूचकांकों के विपरीत बाजार के छोटे-मंझोले सूचकांकों में स्थित ज्यादा बेहतर नहीं रही। बीएसई मिडकैप में 1.69% और बीएसई स्मॉलकैप में 2.04% की गिरावट आयी। जबकि निफ्टी मिडकैप 100 1.94% और निफ्टी स्मॉल 100 में 2.49% की कमजोरी रही।
बीएसई के 31 शेयरों में से 15 शेयर हरे और 16 शेयर लाल निशान में रहे। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से आईटीसी में 2.61%, एचडीएफसी बैंक में 2.15%, एचडीएफसी में 1.99%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 1.83%, कोटक महिंद्रा बैंक में 1.77% और इंडसइंड बैंक में 1.36% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों में अदाणी पोर्ट्स में 4.32%, टाटा स्टील में 2.89%, कोल इंडिया में 2.81%, सन फार्मा में 1.22%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 1.18% और भारती एयरटेल में 1.17% की गिरावट दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के 50 शेयरों में से 19 शेयर बढ़त और 31 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन, 18 जनवरी 2018)
Add comment