बुधवार को मुनाफावसूली के कारण बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सपाट बंद हुए।
आज जिन सेक्टरों में मुनाफावसूली हुई, उनमें धातू, पूँजीगत वस्तुएँ, उपभोक्ता टिकाऊ, बिजली और बैंकिंग शामिल हैं। बीएसई सेंसेक्स आज 36,139.98 अंकों के पिछले बंद भाव की तुलना में 36,161.62 पर खुला और कारोबार के अंत में 21.66 अंक या 0.06% की बढ़त के साथ 36,161.64 के स्तर पर बंद हुआ। सत्र के बीच में सेंसेक्स 36,268.19 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जबकि नीचे की ओर 36,036.51 तक फिसला। वहीं निफ्टी ने 11,083.70 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 11,069,35 अंकों पर शुरुआत की। 11,110.10 का ऊपरी शिखर छूने के बाद अंत में निफ्टी 2.30 अंक ऊपर 11,086.00 अंकों के स्तर पर बंद हुआ। वीआईएक्स (VIX) सूचकांक भी अधिक शेयरों में कमजोरी के कारण 11.18% की बढ़त के साथ 18.04 अंकों पर रहा। बीएसई पर 1,004 शेयरों में तेजी के मुकाबले 1,900 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 135 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए।
दूसरी ओर प्रमुख सूचकांकों की तरह बाजार के छोटे-मंझोले सूचकांकों में भी कमजोरी आयी। बीएसई मिडकैप में 0.57% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.90% की मजबूती आयी। जबकि निफ्टी मिडकैप 100 में 0.44% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.81% की गिरावट आयी।
बीएसई के 31 शेयरों में से 17 शेयर हरे और 13 शेयर लाल निशान में रहे, जबकि 1 शेयर सपाट रहा। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 3.62%, अदाणी पोर्ट्स में 2.46%, टीसीएस में 2.30%, आईटीसी में 1.88%, यस बैंक में 1.66% और ओएनजीसी में 1.62% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों में भारती एय़रटेल में 6.51%, टाटा मोटर्स में 3.46%, आईसीआईसीआई बैंक में 2.60%, टाटा स्टील में 2.13%, ऐक्सिस बैंक में 1.78% और रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.75% की गिरावट दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के 50 शेयरों में से 28 शेयर बढ़त और 22 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन, 24 जनवरी 2018)
Add comment