जनवरी एक्सपायरी के अंतिम दिन भारतीय बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक रिकॉर्ड स्तरों से गिर कर बंद हुए।
सरकारी बैंकों में सर्वाधिक गिरावट के साथ ही आईटी और तकनीकी शेयरों में कमजोरी दर्ज की गयी। बीएसई सेंसेक्स 36,161.64 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 36,208.39 पर खुला और कारोबार के अंत में 111.20 अंक या 0.31% की कमजोरी के साथ 36,050.44 पर बंद हुआ। सत्र के बीच में सेंसेक्स 36,247.02 तक चढ़ा, जबकि नीचे की ओर 35,823.35 तक फिसला। वहीं निफ्टी ने 11,086.00 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 11,095.60 अंकों पर शुरुआत की। 11,095.60 अंकों का ऊपरी तथा 11,009.20 अंकों का निचला स्तर छूने के बाद अंत में निफ्टी 16.35 अंक या 0.15% की गिरावट के साथ 11,069.65 अंकों के स्तर पर बंद हुआ। वीआईएक्स (VIX) सूचकांक भी 2.95% की कमजोरी के साथ 17.50 अंकों पर बंद हुआ। आज बीएसई पर 1,145 शेयरों में मजबूती और 1,702 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 161 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए।
दूसरी ओर प्रमुख सूचकांकों के साथ-साथ बाजार के छोटे-मंझोले सूचकांकों में भी कमजोरी रही। बीएसई मिडकैप में 0.75% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.68% की कमजोरी आयी। जबकि निफ्टी मिडकैप 100 में 0.84% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.86% की कमजोरी रही।
बीएसई के 31 शेयरों में से 09 शेयर हरे और 21 शेयर लाल निशान में रहे, जबकि इसका 1 शेयर सपाट रहा। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से आईसीआईसीआई बैंक में 1.60%, कोल इंडिया में 1.56%, कोटक महिंद्रा बैंक में 0.99%, ऐक्सिस बैंक में 0.96%, लार्सन ऐंड टुब्रो में 0.90%, और टाटा स्टील में 0.73% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 4.96%, अदाणी पोर्ट्स में 2.37%, डॉ रेड्डीज में 2.26%, हीरो मोटोकॉर्प में 1.95%, टीसीएस में 1.79% और मारुति में 1.60% की गिरावट दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के 50 शेयरों में से 24 शेयर बढ़त और 26 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन, 25 जनवरी 2018)
Add comment