मुनाफावसूली और वैश्विक बाजारों से मिले नकारात्मक रुझानों के कारण मंगलवार को बाजार में गिरावट दर्ज की गयी।
बाजार के सभी सूचकांक लाल निशान में बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स आज 36,283.25 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में 36,277.12 पर खुला और कारोबार के अंत में 249.52 अंक या 0.69% की कमजोरी के साथ 36,033.73 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में सेंसेक्स 36,291.82 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जबकि नीचे की ओर 35,993.41 तक फिसला। वहीं निफ्टी ने 11,136.40 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 11,120.85 अंकों पर खुला। 11,121.10 का ऊपरी तथा 11,030.90 का निचला स्तर छूने के बाद अंत में 80.75 अंक या 0.73% की गिरावट के साथ 11,049.65 पर बंद हुआ। वीआईएक्स (VIX) सूचकांक भी 8.23% की बढ़त के साथ 16.41 अंकों पर रहा। बीएसई पर 800 शेयरों में तेजी के मुकाबले 2,046 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 146 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए।
दूसरी ओर प्रमुख सूचकांकों के विपरीत बाजार के छोटे-मंझोले सूचकांकों में कमजोरी रही। बीएसई मिडकैप में 0.67% और बीएसई स्मॉलकैप में 1.34% की कमजोरी आयी। जबकि निफ्टी मिडकैप 100 में 0.80% और निफ्टी स्मॉल 100 में 1.70% की कमजोरी रही।
बीएसई के 31 शेयरों में से 08 शेयर हरे और 23 शेयर लाल निशान में रहे। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से कोल इंडिया में 1.71%, हीरो मोटोकॉर्प में 1.33%, सन फार्मा में 0.72%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 0.56%, इंडसइंड बैंक में 0.24% और हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.16% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों में एशियन पेंट्स में 2.22%, कोटक महिंद्रा बैंक में 2.20%, ऐक्सिस बैंक में 1.98%, डॉ रेड्डीज में 1.86%, अदाणी पोर्ट्स में 1.84% और रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.36% की गिरावट दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के 50 शेयरों में से 13 शेयर बढ़त और 36 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए। इसका 1 शेयर सपाट रहा (शेयर मंथन, 30 जनवरी 2018)
Add comment