गुरुवार को आने वाले केंद्रीय बजट से पहले आज भारतीय शेयर बाजार में कमजोरी आयी।
वैश्विक बाजारों से मिले नकारात्मक रुझानों और उपभोक्ता वस्तु, पूँजीगत सामान, आईटी, स्वास्थ्य और तकनीकी शेयरों में गिरावट का असर बाजार पर रहा। बीएसई सेंसेक्स आज 36,033.73 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में 35,951.64 पर खुला और कारोबार के अंत में 68.71 अंक या 0.19% की कमजोरी के साथ 35,965.02 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में सेंसेक्स 36,050.69 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जबकि नीचे की ओर 35,818.41 तक फिसला। वहीं निफ्टी ने 11,049.65 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 11,018.80 अंकों पर खुला। 11,058.50 का ऊपरी तथा 10,979.30 का निचला स्तर छूने के बाद अंत में 21.95 अंक या 0.20% की गिरावट के साथ 11,027.70 पर बंद हुआ। वीआईएक्स (VIX) सूचकांक भी 2.69% की गिरावट के साथ 15.97 अंकों पर रहा। बीएसई पर 1,072 शेयरों में तेजी के मुकाबले 1,749 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 151 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए।
दूसरी ओर प्रमुख सूचकांकों के विपरीत बाजार के छोटे-मंझोले सूचकांकों में कमजोरी रही। बीएसई मिडकैप में 1.29% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.83% की कमजोरी आयी। जबकि निफ्टी मिडकैप 100 में 1.50% और निफ्टी स्मॉल 100 में 1.19% की कमजोरी रही।
बीएसई के 31 शेयरों में से 12 शेयर हरे और 19 शेयर लाल निशान में रहे। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से कोटक महिंद्रा बैंक में 1.88%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.25%, एचडीएफसी में 1.15%, इंडसइंड बैंक में 1.05%, टाटा मोटर्स में 0.77% और यस बैंक में 0.28% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों में डॉ रेड्डीज में 3.75%, टाटा स्टील में 3.49%, कोल इंडिया में 2.32%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 2.13%, सन फार्मा में 2.02% और इन्फोसिस में 1.63% की गिरावट दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के 50 शेयरों में से 21 शेयर बढ़त और 28 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए। इसका 1 शेयर सपाट रहा (शेयर मंथन, 31 जनवरी 2018)
Add comment