बुधवार को लगातार सातवें कारोबारी सत्र में बाजार में गिरावट आयी।
आज आरबीआई ने 2018 की पहली और चालू वित्त वर्ष की छठी मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो रेट को अपरिवर्तित रखते हुए सख्त लहजा अपनाया, जिससे बैंक शेयरों में गिरावट देखी गयी। इसका बाजार पर भी नकारात्मक असर पड़ा। बीएसई सेंसेक्स 34,195.94 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में 34,563.30 पर खुला और कारोबार के अंत में 113.23 अकं या 0.33% की गिरावट के साथ 34,082.71 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 10,498.25 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 10,607.20 पर खुल कर अंत में 21.55 अंकों या 0.21% की गिरावट के साथ 10,476.70 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का ऊपरी स्तर 10,614.00 और निचला स्तर 10,446.40 का रहा। वहीं वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 2.74% की गिरावट के साथ 19.46 अंकों पर रहा। बीएसई पर 1,988 शेयरों में कमजोरी के मुकाबले 786 शेयरों में तेजी रही, जबकि 94 शेयर सपाट बंद हुए।
दूसरी ओर प्रमुख सूचकांकों के विपरीत छोटे-मंझोले सूचकांकों में मजबूती आयी। बीएसई मिडकैप में 0.43% और बीएसई स्मॉलकैप में 1.95% की बढ़त आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.40% और निफ्टी स्मॉल 100 में 2.30% की वृद्धि दर्ज की गयी।
बीएसई के 31 शेयरों में से केवल 16 शेयर हरे और बाकी 15 शेयर लाल निशान में रहे। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से कोल इंडिया में 2.48%, ओएनजीसी में 2.24%, एशियन पेंट्स में 0.91%, टाटा मोटर्स में 0.81%, डॉ रेड्डीज में 0.79% और हीरो मोटोकॉर्प में 0.61% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में भारती एय़रटेल में 2.03%, विप्रो में 1.85%, लार्सन ऐंड टुब्रो में 1.58%, यस बैक में भी 1.58%, एचडीएफसी बैंक में 1.37% और टीसीएस में 1.34% की गिरावट दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के 50 शेयरों में से 24 शेयर बढ़त और 26 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन, 07 फरवरी 2018)
Add comment