मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी से भारतीय शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट आयी।
वहीं विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा बिकवाली के कारण निजी बैंक शेयरों में गिरावट का भी बाजार पर नकारात्मक असर पडा़। पिछले 8 कारोबारी सत्रों में विदेशी निवेशकों ने इक्विटी में करीब 140 करोड़ डॉलर की बिकवाली की है। आज बीएसई सेंसेक्स 33,774.66 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 33,913.94 पर खुला और सत्र के अंत में 71.07 अंक या 0.21% की कमजोरी के साथ 33,703.59 पर बंद हुआ। सेंसेक्स का ऊपरी स्तर 33,960.95 और निचला स्तर 33,657.89 का रहा। वहीं निफ्टी 10,378.40 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 10,391.00 पर खुला। आज यह 10,429.35 का ऊपरी और 10,347.65 का निचला स्तर छूकर 18.00 अंक या 0.17% की कमजोरी के साथ 10,360.40 पर बंद हुआ। अधिक शेयरों मे कमजोरी से वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 1.19% की बढ़त के साथ 16.86 अंकों पर रहा। बीएसई पर 1,257 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,485 शेयरों में कमजोरी रही, जबकि 158 शेयर सपाट बंद हुए।
दूसरी ओर प्रमुख सूचकांकों के साथ ही छोटे-मंझोले सूचकांकों में भी बिकवाली देखने को मिली। बीएसई मिडकैप में 0.06% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.15% की गिरावट आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 0.02% की गिरावट के अलावा निफ्टी स्मॉल 100 में 0.13% की बढ़त दर्ज की गयी।
बीएसई के 31 शेयरों में से 18 शेयर हरे और बाकी 13 शेयर लाल निशान में रहे। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से कोल इंडिया में 1.84%, ओएनजीसी में 1.11%, भारती एय़रटेल में 0.85%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 0.75%, टीसीएस में 0.70% और हीरो मोटोकॉर्प में भी 0.69% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में सबसे ज्यादा 2.48%, ऐक्सिस बैंक में 1.44%, कोटक महिंद्रा बैंक में 1.09%, यस बैंक में 1.06%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 0.70% और आईसीआईसीआई बैक में 0.66% की गिरावट दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के 50 शेयरों में से 27 शेयर बढ़त और 22 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए, जबकि इसका 1 शेयर सपाट रहा। (शेयर मंथन, 20 फरवरी 2018)
Add comment