मगलवार को भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ खुला, मगर शुरू में ही ऊपरी स्तरों से नीचे गिर गया।
आज सरकारी बैंक और वित्तीय शेयर दबाव में है, जबकि ऑटो, आईटी औऱ फार्मा शेयर अच्छी स्थिति में है। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) ने 34,445.75 के बंद भाव के मुकाबले 34,558.56 पर शुरुआत की। पौने 10 बजे के करीब सेंसेक्स 24.20 अंक या 0.07% की बढ़त के साथ 34,469.95 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,582.60 के बंद भाव की तुलना में 10,615.20 पर खुल कर इस समय 11.35 अंक (0.11%) की वृद्धि के साथ 10,593.95 पर है। दूसरी ओर शुरुआती करोबार में छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में स्थिति अच्छी नहीं है। बीएसई मिडकैप में 0.12% की कमजोरी और बीएसई स्मॉल कैप में 0.13% की बढ़त है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.29% की गिरावट और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.07% की मजबूती हैं।
सेंसेक्स में आज तेज शेयरों पर गौर करें तो रिलायंस में 1.58%, यस बैंक में 1.51%, भारती एयरटेल में 1.49%, डॉ रेड्डीज में 1.30% और टीसीएस में 1.27% की बढ़त है। वहीं कोटक महिंद्रा बैंक में 1.18%, आईसीआईसीआई बैंक में 1.01%, ऐक्सिस बैंक में 0.91%, अदाणी पोर्ट्स में 0.65% और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 0.64% की गिरावट है। इस समय निफ्टी के 27 शेयर हरे निशान पर है, जबकि 22 कमजोर स्थिति में हैं। इसका 1 शेयर सपाट है। (शेयर मंथन, 27 फरवरी 2018)
Add comment