गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गयी।
आज फिर से वैश्विक बाजारों के अलावा बैंक शेयरों ने बाजार को कमजोर किया। बीएसई सेंसेक्स 34184.04 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 34,141.22 पर खुला और सत्र के अंत में 137.10 अंक या 0.40% की कमजोरी के साथ 34,046.94 पर बंद हुआ। आज सेंसेक्स का ऊपरी स्तर 34,278.63 और निचला स्तर 34,015.79 का रहा। वहीं निफ्टी 10,492.85 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 10,479.95 पर खुला। आज यह 10,525.50 का ऊपरी और 10,447.15 का निचला स्तर छू कर 34.50 अंक या 0.33% की कमजोरी के साथ 10,458.35 पर बंद हुआ।
दूसरी तरफ प्रमुख सूचकांकों के मुकाबले छोटे-मंझोले सूचकांकों में भी बिकवाली दर्ज की गयी। बीएसई मिडकैप में 0.61% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.24% की गिरावट आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 0.78% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.20% की कमजोरी दर्ज की गयी।
बीएसई के 31 शेयरों में से 11 शेयर हरे और बाकी 20 शेयर लाल निशान में रहे। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से कोल इंडिया में 1.05%, इंडसइंड बैंक में 1.04%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.71%, महिंद्रा में 0.28% और कोटक महिंद्रा बैंक में 0.57% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक में सबसे ज्यादा 2.63%, एसबीआई में 2.31%, इन्फोसिस में 1.19%, ऐक्सिस बैंक में 0.66% और एचडीएफसी बैंक 0.63% की गिरावट दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के 50 शेयरों में से 18 शेयर बढ़त और 32 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन, 01 मार्च 2018)
Add comment