बैंकिंग और वित्तीय, तेल-गैस तथा एफएमसीजी शेयरों में कमजोरी के कारण आज भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक में गिरावट आयी।
पीएनबी में 9 करोड़ रुपये से अधिक का एक नया घोटाला सामने आने से आज बैंकिंग शेयरों पर दबाव पड़ा। साथ ही वैश्विक बाजारों में गिरावट ने भी भारतीय बाजार पर नकारात्मक प्रभाव डाला। बीएसई सेंसेक्स 33835.74 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में 33,843.47 पर खुला और 33866.28 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। 33637.28 का निचले स्तर से होकर कारोबार के अंत में सेंसेक्स 150.20 अकं या 0.44% की कमजोरी के साथ 33,685.54 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 10,410.90 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 10,405.45 पर खुल कर अंत में 50.75 अंकों या 0.49% की गिरावट के साथ 10,360.15 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का ऊपरी स्तर 10,420.00 और निचला स्तर 10,346.20 का रहा। वहीं वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 0.22% की गिरावट के साथ 14.33 अंकों पर रहा।
दूसरी ओर प्रमुख सूचकांकों के मुकाबले छोटे-मंझोले सूचकांकों में खरीदारी हुई। बीएसई मिडकैप में 0.49% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.80% की बढ़त आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.39% की मजबूती और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.84% की मजबूती दर्ज की गयी।
बीएसई के 31 शेयरों में से 11 शेयर हरे और बाकी 20 शेयर लाल निशान में रहे। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से एशियन पेंट्स में 2.14%, एचडीएफसी बैंक में 0.79%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 0.67% कोल इंडिया में 0.66%, और ओएनजीसी में 0.50% की बढ़त हुई। गिरने वाले शेयरों में यस बैंक में 2.04%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.76%, आईसीआईसीआई बैंक में 1.60%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.48% और टाटा स्टील में 1.46% कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 12 शेयरों में तेजी के साथ ही 38 शेयरों में गिरावट आयी। (शेयर मंथन, 15 मार्च 2018)
Add comment