अमेरिकी और एशियाई बाजारों से सकारात्मक रुझान मिलने से भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी दिख रही है।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की मुख्य आर्थिक सलाहकार के चीन के साथ व्यापार युद्ध के बजाय समझौते वाले बयान को अमेरिकी और एशियाई बाजारों में निवेशकों द्वारा हाथों-हाथ लिया गया। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में 12 पैसे की बढ़त के साथ शुरुआत हुई।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 33,019.07 के बंद भाव की तुलना में आज 33,289.96 पर खुला। साढ़े 10 बजे के करीब यह 474.13 अंक या 1.44% की बढ़त के साथ 33,493.20 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,128.40 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,228.45 पर खुलने के बाद 155.40 अंकों या 1.53% की मजबूती के साथ 10,283.80 पर है।
दूसरी ओर आज छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में भी अच्छी खरीदारी दिख रही है। बीएसई मिडकैप में 1.58% और बीएसई स्मॉलकैप में 1.71% की बढ़त है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 1.73% और निफ्टी स्मॉल 100 1.79% की वृद्धि दिख रही है। इस समय निफ्टी के 50 में 48 और सेंसेक्स के 31 शेयरों में 29 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 05 अप्रैल 2018)
Add comment