एशियाई बाजारों से मिले-जुले रुझान प्राप्त होने के बाद आज भारतीय बाजार सपाट खुला।
डायमंड पावर इन्फ्रा में बैंकिंग घोटाले की खबर से निफ्टी पीएसयू बैंक दबाव में आकर 1% नीचे फिसला, जिससे बाजार में कमजोरी आयी। वहीं सेंस्क्स में भारती एयरटेल, ऐक्सिस बैंक और लार्सन ऐंड टुब्रो जैसे दिग्गज शेयर कमजोर स्थिति में हैं।
कारोबारी हफ्ते के आखरी दिन शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 33,596.80 के बंद भाव की तुलना में आज 33,608.59 पर खुला। 10 बजे के करीब यह 41.18 अंक या 0.12% की मामूली गिरावट के साथ 33,555.62 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,325.15 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,322.75 पर खुलने के बाद 15.95 अंकों या 0.15% की हल्की कमजोरी के साथ 10,309.20 पर है।
दूसरी ओर आज छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में हरे निशान दिख रहे हैं। बीएसई मिडकैप में 0.23% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.31% की बढ़त है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.21% और निफ्टी स्मॉल 100 0.50% की वृद्धि दिख रही है। इस समय निफ्टी के 50 में 27 और सेंसेक्स के 31 शेयरों में 14 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 06 अप्रैल 2018)
Add comment