कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में मजबूती दिख रही है।
हल्की बढ़त के साथ खुल कर सेंसेक्स और निफ्टी में वृद्धि हुई है। उधर एशियाई बाजारों में मिली-जुली शुरुआत हुई थी। मगर एशियाई सूचकांकों मे तेजी से भारतीय बाजार पर भी ऊपर उठा।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 33,626.97 के बंद भाव की तुलना में आज 33,653.61 पर खुला। 10.10 बजे के करीब यह 142.80 अंक या 0.42% की बढ़त के साथ 33,769.77 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,331.60 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,333.70 पर खुलने के बाद 46.35 अंकों या 0.45% की मजबूती के साथ 10,377.95 पर है।
दूसरी ओर आज छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में भी अच्छी खरीदारी दिख रही है। बीएसई मिडकैप में 0.44% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.68% की बढ़त है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.56% और निफ्टी स्मॉल 100 0.58% की तेजी चल रही है। इस समय निफ्टी के 50 में 42 और सेंसेक्स के 31 शेयरों में 26 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 09 अप्रैल 2018)
Add comment