मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
बाजार में मजबूती चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भाषण से अमेरिका और चीन के बीच कम हुई व्यापार युद्ध की संभावना से आयी। वहीं सरकार द्वारा किसानों को अपने उत्पादन चीनी मिलों को बेचने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने की खबर से चीनी शेयरों में काफी तेजी दर्ज की गयी।
बीएसई सेंसेक्स 33,788.54 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 33,880.11 पर खुला और कारोबार के दौरान 33,949.98 के शिखर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 91.71 अंक या 0.27% की मजबूती के साथ 33,880.25 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 10,379.35 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 10,412.90 पर खुल कर 22.90 अंक या 0.22% की बढ़ोतरी के साथ 10,402.25 अंकों पर बंद हुआ। आज निफ्टी का ऊपरी स्तर 10,424.85 और निचला स्तर 10,381.50 का रहा।
दूसरी ओर दोनों प्रमुख सूचकांकों के मुकाबले छोटे-मंझोले बाजारों में खरीदारी हल्की रही। बीएसई मिडकैप में 0.18% की बढ़त और बीएसई स्मॉलकैप में 0.02% की कमजोरी आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.18% की मजबूती और निफ्टी स्मॉलकैप 100 सपाट रहा।
बीएसई के 31 शेयरों में से 17 शेयर हरे और 14 शेयर लाल निशान में रहे। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से ऐक्सिस बैंक में 5.43%, आईसीआईसीआई बैंक में 2.78%, अदाणी पोर्ट्स में 2.75%, टाटा स्टील में 2.58%, कोल इंडिया में 2.20% और लार्सन ऐड टुब्रो में 1.68% की तेजी रही। गिरने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स 1.37%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 1.02%, हीरो मोटोकॉर्प में 1.01%, एचडीएफसी बैंक में 1.00%, इंडसइंड बैंक में 0.66% और एचडीएफसी में 0.65% की कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 26 शेयरों में मजबूती के अलावा 24 शेयरों में कमजोरी आयी। (शेयर मंथन, 10 अप्रैल 2018)
Add comment