सकारात्मक वैश्विक रुझान मिलने से भारतीय शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत हुई।
मगर इसके बाद उच्च तेल की कीमतों और बॉन्ड आय से निवेशकों को झटका लगा, जिससे बाजार में बिकवाली हुई। वहीं रुपये में भी कमजोरी दिख रही है।
बुधवार को बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 33,880.25 के बंद भाव की तुलना में आज 33,970.35 पर खुला। 10.20 बजे के करीब सेंसेक्स 55.88 अंक या 0.16% की गिरावट के साथ 33,824.37 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,402.25 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,428.15 पर खुलने के बाद 33.50 अंकों या 0.32% की कमजोरी के साथ 10,368.75 पर है।
दूसरी ओर आज छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में भी लाल निशान दिख रहे हैं। बीएसई मिडकैप में 0.42% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.24% की कमजोरी है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.48% और निफ्टी स्मॉल 100 0.49% की गिरावट दिख रही है। इस समय निफ्टी के 50 में 18 और सेंसेक्स के 31 शेयरों में 11 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 11 अप्रैल 2018)
Add comment