कमजोर वैश्विक रुझानों और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के बीच गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में सपाट शुरुआत हुई।
आज रुपया भी सपाट शुरुआत के बाद 0.2% गिरा, जिससे आईटी शेयरों में मजबूती आयी। आईटी शेयरों में मजबूती के कारण सेंसेक्स और निफ्टी भी ऊपर चढ़े।
आज बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 33,940.44 के बंद भाव की तुलना में आज 33,987.55 पर खुला। 10 बजे के करीब सेंसेक्स 79.70 अंक या 0.23% की बढ़ोतरी के साथ 34,020.14 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,417.15 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले लाल निशान में 10,410.65 पर खुलने के बाद 11.80 अंकों या 0.11% की हल्की मजबूती के साथ 10,428.95 पर है।
दूसरी ओर आज छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में भी हल्की खरीदारी देखने को मिल रही है। इस समय बीएसई मिडकैप में 0.20% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.25% की बढ़त है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.12% और निफ्टी स्मॉल 100 0.10% की मजबूती है। इस समय निफ्टी के 50 में 18 और सेंसेक्स के 31 शेयरों में 14 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 12 अप्रैल 2018)
Add comment