सकारात्मक वैश्विक संकेतों से कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में वृद्धि हुई।
आज बैंकिंग शेयरों के साथ ही रिलायंस ने सेंसेक्स को सहारा दिया। वहीं 2 महीनों में पहली बार सेंसेक्स दिन में दो बार 35,000 के ऊपर गया। साथ ही कंपनियों के बेहतर तिमाही नतीजों का भी बाजार पर अच्छा प्रभाव दिखा।
बीएसई सेंसेक्स 34,713.60 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में 34,747.04 पर खुल कर कारोबार के बीच में 35,065.37 के ऊपरी भाव तक चढ़ा। 34,744.73 का निचला स्तर छू कर कारोबार के अंत में सेंसेक्स 256.10 अकं या 0.74% की बढ़त के साथ 34,969.70 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 10,617.80 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 10,651.65 पर खुल कर अंत में 74.50 अंकों या 0.70% की मजबूती के साथ 10,692.30 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का शिखर 10,719.80 और तलहटी 10,647.55 पर रही। साथ ही वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 1.57% की कमजोरी के साथ 11.84 अंकों पर रहा।
दूसरी ओर प्रमुख सूचकांकों के अलावा छोटे-मंझोले सूचकांकों में भी वृद्धि देखने को मिली। बीएसई मिडकैप में 0.79% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.42% की मजबूती आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.67% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.50% की बढ़त दर्ज की गयी।
बीएसई के 31 शेयरों में से 20 शेयर हरे और 10 शेयर लाल निशान में रहे और 1 शेयर बिना बदलाव के बंद हुआ। आज के कारोबार में सेंसेक्स के प्रमुख शेयरों में से ऐक्सिस बैंक में 8.97%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 3.99%, आईसीआईसीआई बैंक में 3.34%, सन फार्मा में 2.28%, लार्सन ऐंड टुब्रो में 2.23% और एशियन पेंट्स में 2.12% की बढ़त हुई। गिरने वाले शेयरों में टीसीएस में 2.42%, विप्रो में 2.17%, मारुति में 1.90%, कोल इंडिया में 1.64%, हीरो मोटोकॉर्प में 1.26% और हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.12% कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 36 शेयरों में तेजी के साथ ही 14 शेयरों में गिरावट आयी। (शेयर मंथन, 27 अप्रैल 2018)
Add comment