भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह की मजबूत शुरुआत हुई है।
एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक रुझानों और आरबीआई द्वारा बाहरी वाणिज्यिक उधार (ईसीबी) नीति को और उदार बनाने का बाजार पर अच्छा असर दिख रहा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज और ऐक्सिस बैंक में गिरावट के बावजूद दोनों प्रमुख सूचकांक मजबूत स्थिति में हैं।
सोमवार को बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 34,969.70 के पिछले बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 35,021.20 पर खुला। साढ़े 10 बजे के करीब यह 197.63 अंक या 0.57% की मजबूती के साथ 35,167.33 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,692.30 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,705.75 पर खुल कर 53.55 अंकों या 0.50% की बढ़त के साथ 10,745.85 पर है।
दूसरी ओर आज छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में भी हरे निशान दिख रहे हैं। बीएसई मिडकैप में 0.47% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.76% की बढ़त है। वहीं निफ्टी मिड 100 और निफ्टी स्मॉल 100 दोनों में 0.79% की वृद्धि दिख रही है। इस समय निफ्टी के 50 में 43 और सेंसेक्स के 31 शेयरों में 29 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 30 अप्रैल 2018)
Add comment